लगातार बढ़ती महगाई के विरोध में खटीमा ब्लॉक कांग्रेस का हल्लाबोल,केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेसी नेतृत्व के आह्वान पर खटीमा मुख्य चौक पर लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बॉबी राठौर नगर अध्यक्ष रविश भटनागर के नेतृत्व में आयोजित कांग्रेस के इस कार्यक्रम में खटीमा मुख्य चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले में ऐसा भी गांव है जहां लोग रहते तो चम्पावत में ,वोट देते हैं अल्मोड़ा जिले में,आप भी जाने किस गांव के है वो मतदाता

वही लगातार गैस तेल व खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों को लेकर राज्य व केंद्र सरकार को जमकर घेरा। वही मीडिया से रूबरू होते हुए खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बॉबी राठौर ने कहा की लगातार देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई की मार से आम जनता परेशान है। जहां लगातार पेट्रोलियम पदार्थों और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं वही खाने के तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों से आम महिलाओं की रसोई का बजट भी बिगड़ चुका है देश व प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता हलकान है। इसलिए कांग्रेस नेतृत्व के आह्वान पर खटीमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भी खटीमा मुख्य चौक पर राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए बढ़ती महंगाई पर अपना विरोध जताया है। जनता के हितों को देखते हुए महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है।

इस अवसर पर खटीमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष रविश भटनागर,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा सोनकर,दान सिंह राना,देवेंद्र कन्याल, नासिर खान,अंकित सिंह,दीपक चंद,राशिद अंसारी ,राज किशोर सक्सेना,नरेंद्र आर्य,विनोद चंद,पंकज टम्टा,देवेंद्र चंद,उमेद ऐरी,दिगम्बर गुप्ता,आराफत अंसारी,अजय सिंह,प्रकाश सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles