चम्पावत(उत्तराखण्ड)- रीड्स चाइल्डलाईन संस्था चम्पावत द्वारा कोविड एवम अन्य बीमारी से परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ दिलाने हेतु चम्पावत जिले मेंं लाभार्थी के घर घर जाकर संपर्क अभियान चलाया गया। जिसके तहत 28 परिवारों से संपर्क किया और 65 बच्चों को चिन्हित किया गया।
संस्था द्वारा चिन्हित बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया की वह योजना के आवेदन पत्र यथा शीघ्र सम्बन्धित तहसीलों में आवश्यक कागजातों के साथ जमा कर दें, जिससे की सरकार द्वारा संचालित वात्सल्य योजना का लाभ मिल उन्हें मिल सके। एवम किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चाइल्डलाइन टीम को अवगत कराएं, जिससे की उक्त समस्या का समाधान संस्था त्वरित रूप से कर सके।
साथ ही संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में कोई भी बच्चा योजना से वंचित न रहे इस हेतु चाइल्ड लाइन टीम और आई. सी. पी. एस. के अधिकारी , कार्मिक ऐसे बच्चों के घर घर जाकर संपर्क अभियान चला रहे हैं तथा आवेदन की पूरी प्रक्रिया समझा रहे हैं। टीम द्वारा ऐसे बच्चों को राशन किट , मास्क तथा सैनेटाइजर भी वितरीत किए जा रहे हैं।
रिड्स चाइल्डलाइन संस्था की ओर से संतोषी, ललिता बोहरा, सीमा देवी, पूजा लोहनी, प्रकाश चन्द्र, अर्चना लोहनी, शैलजा गडकोटी, मीरा रावत, आरती ढेक आदि सूचनाओं को विभाग तक पहुंचाने में सक्रिय योगदान दे रहे हैं ।