यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगो की मदद को उत्तराखंड सरकार ने जारी की मेल आईडी,जिलाधिकारियों को अपने जिले के यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी जुटाने के निर्देश किए जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड) – रूस ने यूक्रेन पर जहां हमला कर दिया है।वर्तमान में स्थिति यह है कि अभी भी रूस लगातार यूक्रेन पर हवाई हमले करते जा रहा है। साथ ही यूक्रेन भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है।लेकिन इस सबके बीच उत्तराखंड के जो लोग यूक्रेन में फंसे है।वह लगातार केंद्र व राज्य सरकार से सुरक्षित भारत वापसी को लेकर मदद मांग रहे है। उत्तराखंड के कई नागरिक यूक्रेन में वर्तमान में फंसे हुए हैं इसलिए उत्तराखंड सरकार ने अब इस मामले को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है।जिसमे सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद हेतु एक मेल आईडी जारी की है।

उत्तराखंड शासन के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि उनके जिले के रहने वाले जो भी छात्र छात्राएं या अन्य लोग यूक्रेन में इस वक्त मौजूद हैं। ऐसे सभी लोगों की विस्तृत जानकारी जुटाई जाए। यूक्रेन में फंसे हुए लोगों का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, पासपोर्ट नंबर सभी जानकारियां शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु के द्वारा जारी किए गए निर्देशों में यह कहा गया है कि हर सुबह 10:00 बजे [email protected] पर पूरी सूचना शासन को भेजनी होगी। उत्तराखंड शासन द्वारा इस मामले पर केंद्र सरकार के साथ पूरी जानकारी साझा की जाएगी जिससे यूक्रेन में फंसे हुए उत्तराखंड के लोगों को सकुशल राज्य में वापस लाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में लगातार 11 वें वर्ष ऐतिहासिक जीत के साथ डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी ने देवभूमि में लहराया अपना परचम,डायनेस्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते उधम सिंह नगर जिले को भी वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page