चंपावत,टनकपुर एवं लोहाघाट के चिकित्सालयों में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश,जनपद के तीनों चिकित्सालयों की प्रबंधन समिति के कार्यों की की गई समीक्षा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को 24 घंटे स्वास्थ्य उपचार हेतु व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 9410749144 डीएम के निर्देश पर हुआ जारी

चंपावत(उत्तराखंड)- जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में आयोजित जिला चिकित्सालय चंपावत, उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट एवं टनकपुर की चिकित्सालय प्रबंधन समिति की त्रेमासिक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में चिकित्सालयों के बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन,आवश्यक चिकित्सा सुवियाएँ उपकरण, विशेष सफाई व्यवस्था, चिकित्सालयों में विद्युत,पेयजल समेत विभिन्न सुविधाएं विकसित करने अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कराए जाने, आउटसोर्स से विभिन्न पदों पर तैनाती कराये जाने सहित तीनों चिकित्सालय में 2 लाख तक की सामग्री/ प्रोक्योरमेंट हेतु चिकित्सालय स्तर पर ही क्रय समिति का गठन करने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुवियाएँ बढ़ाए जाने हेतु समिति द्वारा बैठक में अनेक निर्णय लिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन

जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देशानुसार टनकपुर उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को 24 घंटे स्वास्थ्य उपचार हेतु एक व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 9410749144 भी जारी किया गया। जो 24 घंटे ऑनलाइन रहेगा जिसमें वार्ता के साथ ही व्हाट्सएप भी किया जा सकता है जिससे किसी भी मरीज को मदद मिलेगी।

बैठक में तीनों चिकित्सालयों के वार्षिक आय- व्यय पर चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 2024- 25 हेतु चिकित्सालय की विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं आदि पर होने वाले व्यय खर्चों पर चर्चा करते हुए विभिन्न मदों में व्यय का निर्धारण किया गया तथा इस संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले हर एक मरीज का बेहतर उपचार हो और वह स्वस्थ होकर जाए उसे चिकित्सालय से ही दवाइयां मिले भर्ती मरीज को चिकित्सालय में बेहतर सुविधा स्वास्थ्य उपचार के साथ ही चिकित्सालय में भोजन आदि सहित सभी व्यवस्थाएं सही व समय से मिले।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

मुख्य चिकित्साधिकारी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पीएमएस, सीएमएस व चिकित्सा अधिकारी समय-समय पर चिकित्सालयों का निरीक्षण करें। चिकित्सालय में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था हो नियमित रूप से कूड़ा एवं बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण हो।चिकित्सालय में उरेडा विभाग के माध्यम से सोलर लाइट, सोलर सिस्टम भी स्थापित कराये जाए। 24 घंटे चिकित्सालय बेहतर रूप से संचालित हो ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने तीनों चिकित्सालयों में तात्कालिक आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु चिकित्सालय स्तर पर एक क्रय समिति का भी गठन किया गया जिसमें संबंधित चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्र के उपकोषाधिकारी तथा तकनीकी विभाग के सहायक अभियंता शामिल होंगे समिति को 2 लाख तक की सामग्री क्रय करने की अनुमति होगी।

इसके अतिरिक्त बैठक में उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में यूजर चार्ज को मानक के अनुरूप लिए जाने तथा अतिरिक्त चिकित्सा भवन का निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किए जाने, उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में 108 में तैनात रात्रि कालीन कार्मिकों के चिकित्सालय में ठहने की उचित व्यवस्था के साथ ही जिला चिकित्सालय चंपावत से लगी हुई भूमि जिसमें पूर्व में तहसील भवन का निर्माण होना था उसका भूगर्भीय परीक्षण करते हुए उचित पाए जाने पर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों हेतु आवासीय भवनो का निर्माण किए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को किया रवाना

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके अग्रवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल,एसटीओ गणेश चौथिया, पीएमसी चंपावत, सीएमएस लोहाघाट, सीएमएस टनकपुर, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग सहित समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles