पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से मंदिर पैदल मार्ग पर मेला संचालन समिति ने लगाए 10 प्याऊ,बढ़ती गर्मी के बीच श्रद्धालुओ को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना है मेला संचालन समिति का उद्देश्य

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के टनकपुर में 19 मार्च से उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले की शुरुआत हो चुकी है।वही इस बार मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचने का दौर जारी है। पूर्णागिरि मेला संचालन समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने हेतु अनेक कार्यों को मेला क्षेत्र में क्रियान्वित किया जा रहा है।

माता पूर्णागिरी मंदिर मार्ग में मेला संचालन समिति द्वारा 10 प्याऊ लगाए गए हैं।ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर शुद्ध पेयजल मिल सके।टनकपुर उपजिलाधिकारी/मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफलटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मार्च से शुरू हुए माँ पूर्णगिरीं मेला क्षेत्र में हालांकि सड़क बिजली पानी पथ प्रकाश सहित अन्य सभी मेला व्यवस्थाओं को मेला संचालन समिति द्वारा पहले ही पूरा कर लिया गया था।लेकिन मेला क्षेत्र में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओ की आमद व मौसम में बढ़ती गर्मी की वजह से मेला क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को बढ़ाने का मेला संचालन समिति द्वारा निर्णय लिया गया।हालांकि मेला क्षेत्र में स्टैंड पोस्ट के माध्यम से श्रद्धालुओ के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।लेकिन बढ़ती गर्मी व श्रद्धालुओ की लगातार मेला क्षेत्र में आमद को देखते है पैदल यात्रा मार्ग पर दस अतिरिक्त प्याऊ स्थापित किये गए है।ताकि पैदल मार्ग से दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिल सके।

इसके अलावा एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफलटिया द्वारा यह भी कहा गया कि माँ पूर्णागिरि मेला संचालन समिति पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सुविधाएं देने हेतु प्रतिबद्ध है।समय-समय पर यात्रा सुविधाओ को लेकर मेला संचालन समिति के मध्य चर्चा की जाएगी।साथ ही मेलार्थियों की सुविधाओं को लेकर जो भी निर्णय लेने पड़े उन्हें त्वरित रूप से ले मेला क्षेत्र में लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page