नन्दा गौरा कन्याधन योजना के संबन्ध में छात्राओं को आ रही समस्या के समाधान को लेकर आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा के नेतृत्व ने छात्राओं ने उपजिलाधिकारी टनकपुर को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)-नन्दा गौरा कन्याधन योजना के संबन्ध में टनकपुर बनबसा क्षेत्र की छात्राओं को आ रही समस्या के समाधान को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं , छात्राओं और अभिभावकों ने तहसील पूर्णागिरि उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया जी को ज्ञापन सौंपा।

उपजिलाधिकारी टनकपुर को ज्ञापन सौंप स्थानीय छात्राओं की समस्या के संबन्ध में ज्ञापन के माध्यम से आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में को इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्राएं वर्तमान में बाल विकास विभाग द्वारा चल रही नन्दा गौरा कन्याधन योजना में आवेदन करा रही हैं । जिसमे व्यक्तिगत रूप से टनकपुर बनबसा क्षेत्र की छात्राओं को फाइल जमा करने के लिए जिला मुख्यालय चंपावत बुलाया जा रहा है , जिससे छात्राओं और उनके अभिभावकों के सामने समस्या उतपन्न हो रही है। क्योंकि ऐसे में पढ़ाई भी प्रभावित होगी एवं आने-जाने का अनावश्यक खर्च भी होगा । आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्राओं-अभिभावकों के सामने कठिन स्थिति आ पड़ी है । इसीलिए समस्त अभिभावकों एवं छात्राओं की तरफ से प्रवक्ता ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन यह मांग है कि तहसील पूर्णागिरि परिसर में उक्त योजना सम्बंधित कैम्प लगवाकर छात्राओं की फाइल जमा कराई जाये या कोई उचित प्रबंध कराया जाये ताकि छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित न हो पाए एवं अभिभावकों पर आर्थिक जोर भी न पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: ब्लॉक प्रमुख सहित बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न,बीडीसी की प्रथम बैठक 4 सितम्बर को होगी आयोजित,

उपजिलाधिकारी टनकपुर को ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, जिला कॉर्डिनेटर दीपक भट्ट ,निकिता ,प्रियंका, मानसी,पूनम, सीमा भटनागर, गुंजन, आदि कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मेजर ध्यानचंद जयंती, राष्ट्रीय खेल दिवस – 2025, समारोह में बोले सीएम,अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles