नन्दा गौरा कन्याधन योजना के संबन्ध में छात्राओं को आ रही समस्या के समाधान को लेकर आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा के नेतृत्व ने छात्राओं ने उपजिलाधिकारी टनकपुर को सौंपा ज्ञापन

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)-नन्दा गौरा कन्याधन योजना के संबन्ध में टनकपुर बनबसा क्षेत्र की छात्राओं को आ रही समस्या के समाधान को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं , छात्राओं और अभिभावकों ने तहसील पूर्णागिरि उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया जी को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement
Advertisement

उपजिलाधिकारी टनकपुर को ज्ञापन सौंप स्थानीय छात्राओं की समस्या के संबन्ध में ज्ञापन के माध्यम से आप प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में को इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्राएं वर्तमान में बाल विकास विभाग द्वारा चल रही नन्दा गौरा कन्याधन योजना में आवेदन करा रही हैं । जिसमे व्यक्तिगत रूप से टनकपुर बनबसा क्षेत्र की छात्राओं को फाइल जमा करने के लिए जिला मुख्यालय चंपावत बुलाया जा रहा है , जिससे छात्राओं और उनके अभिभावकों के सामने समस्या उतपन्न हो रही है। क्योंकि ऐसे में पढ़ाई भी प्रभावित होगी एवं आने-जाने का अनावश्यक खर्च भी होगा । आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्राओं-अभिभावकों के सामने कठिन स्थिति आ पड़ी है । इसीलिए समस्त अभिभावकों एवं छात्राओं की तरफ से प्रवक्ता ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन यह मांग है कि तहसील पूर्णागिरि परिसर में उक्त योजना सम्बंधित कैम्प लगवाकर छात्राओं की फाइल जमा कराई जाये या कोई उचित प्रबंध कराया जाये ताकि छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित न हो पाए एवं अभिभावकों पर आर्थिक जोर भी न पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

उपजिलाधिकारी टनकपुर को ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, जिला कॉर्डिनेटर दीपक भट्ट ,निकिता ,प्रियंका, मानसी,पूनम, सीमा भटनागर, गुंजन, आदि कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *