पिथौरागढ़(उत्तराखंड)- सूबे में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों में अवकाश कर रहा है।
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के कुछ जिलों के प्रशासन ने आज भी आदेश जारी कर सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है, लेकिन पिथौरागढ़ जिले में ऐसा मामला सामने आया है जिसमे डीएम का अवकाश संबंधी फर्जी लैटर सोशल मीडिया में जारी कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर स्कूलों में छुट्टी के फर्जी आदेश वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।पिथौरागढ़ पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया में छुट्टी के वायरल हो रहे ओदश को फर्जी बता इसकी पुष्टि की है। अब पुलिस फर्जी आदेश को वायरल करने वाले की तलाश में जुट गई है। साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों पर अब पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने की बात कह रही है।






