राजस्थान में ब्राह्मण की जिंदा जला कर हत्या से आक्रोशित अखंड ब्राह्मण सभा ने किया बनबसा में प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- अखंड ब्राह्मण महासभा द्वारा चंपावत जिले के बनबसा में राजस्थान में दबंगो द्वारा ब्राह्मण को जिंदा जलाए जाने की घटना से आक्रोशित होकर राजस्थान सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। साथ ही बनबसा थाने के एसओ के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज राजस्थान की घटना की उच्च स्तरीय जांच करा दोषियों को सजा दिलवाने वह पूरे राष्ट्र में ब्राह्मणों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाए जाने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चकरपुर हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण कर भजन कीर्तन में झूमे सैकड़ो हनुमान भक्त

इस मौके पर अखंड ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में जहां दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बनबसा में राजस्थान सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।वही एक ब्राह्मण की दबंगों द्वारा पेट्रोल डालकर हत्या की जाने की घटना को निंदनीय वह शर्मसार करने वाला बताया। मीडिया से रूबरू होते हुए अखंड ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि राजस्थान सरकार के रहते हुए राजस्थान में ब्राह्मणों के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही है जिस तरह राजस्थान में दबंगों द्वारा पेट्रोल डालकर एक ब्राह्मण को जिंदा जला दिया गया वह पूरे मानव समाज को शर्मसार करने वाली घटना है।

इसलिए आज उन्होंने बनबसा थाने के एसओ के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन भेजें राजस्थान की घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सजा दिलवाने वह देश भर में ब्राह्मणों की सुरक्षा की मांग की है।इस अवसर पर मुकेश जोशी राष्ट्रीय संयोजक,किशन दत्त,नितिन जोशी,किशन पंत,ललित जोशी,सूरज जोशी,गौरव जोशी,रोहित कापड़ी,मोहन भट्ट,योगेश पांडे आदि मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles