रुद्रपुर में एसओजी टीम ने तीन हजार पेटी शराब का जखीरा पकड़ा,लगभग 50 लाख आंकी जा रही अवैध शराब की कीमत,शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)- उधम सिंह नगर जनपद की एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, एसओजी टीम ने प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में रुद्रपुर से अवैध शराब व बीयर की लगभग 3 हजार से अधिक पेटी के साथ बरामद की है ।इस मामले में एसओजी ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है। एसओजी की कार्यवाही के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने 'भारत को जानो' कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर

पकड़ी गई शराब की कीमत पचास लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जबकि शराब किसी अन्य प्रदेश की मानी जा रही है, जिससे आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी करते हुए एक युवक को 8 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर टीम ने बगवाड़ा स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। जिसमें टीम को गोदाम से बियर व अवैध शराब की करीब 3 हजार से अधिक पेटी बरामद हुई है। बरामद शराब किसी अन्य प्रदेश की बताई जा रही है। वहीं शक है कि पकड़ी गई शराब नकली भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने 'भारत को जानो' कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर

फिलहाल गोदाम से अवैध बरामद शराब को एसओजी टीम ने अपने कब्जे में लिया है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही भी एसओजी द्वारा की जा रही है। इस मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जिस गोदाम से शराब बरामद हुई है उसका स्वामी का अनुबंध किसी कंपनी के साथ बीयर के लिए हुआ था। जबकि गोदाम वर्ष 2016 से बंद पड़ा था।वही एसओजी इतनी भारी मात्रा में मिले अवैध शराब के जखीरे के पीछे के शराब माफियाओं तक पहुँचने के लिए अपनी तफ्तीश में जुट चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने 'भारत को जानो' कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles