रुद्रपुर में एसओजी टीम ने तीन हजार पेटी शराब का जखीरा पकड़ा,लगभग 50 लाख आंकी जा रही अवैध शराब की कीमत,शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)- उधम सिंह नगर जनपद की एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, एसओजी टीम ने प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में रुद्रपुर से अवैध शराब व बीयर की लगभग 3 हजार से अधिक पेटी के साथ बरामद की है ।इस मामले में एसओजी ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है। एसओजी की कार्यवाही के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  विद्या भारती का प्रशिक्षण ले चुके शिक्षक आज की शैक्षिक कसौटी में दे रहे हैं अपनी अलग चमक,
राजकीय कॉलेजों में छात्रों के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं ये शिक्षक

पकड़ी गई शराब की कीमत पचास लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जबकि शराब किसी अन्य प्रदेश की मानी जा रही है, जिससे आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान शराब तस्करी करते हुए एक युवक को 8 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर टीम ने बगवाड़ा स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। जिसमें टीम को गोदाम से बियर व अवैध शराब की करीब 3 हजार से अधिक पेटी बरामद हुई है। बरामद शराब किसी अन्य प्रदेश की बताई जा रही है। वहीं शक है कि पकड़ी गई शराब नकली भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट:राजीव नवोदय विद्यालय का 19 वा वार्षिकोत्सव भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय रही कार्यक्रम की मुख्य अथिति

फिलहाल गोदाम से अवैध बरामद शराब को एसओजी टीम ने अपने कब्जे में लिया है। साथ ही अग्रिम कार्यवाही भी एसओजी द्वारा की जा रही है। इस मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जिस गोदाम से शराब बरामद हुई है उसका स्वामी का अनुबंध किसी कंपनी के साथ बीयर के लिए हुआ था। जबकि गोदाम वर्ष 2016 से बंद पड़ा था।वही एसओजी इतनी भारी मात्रा में मिले अवैध शराब के जखीरे के पीछे के शराब माफियाओं तक पहुँचने के लिए अपनी तफ्तीश में जुट चुकी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *