सितारगंज में विजिलेंस ने रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार,दाखिल खारिज के मामले में ले रहा था रिश्वत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
विजिलेंस एसपी प्रहलाद नारायण मीणा

सितारगंज(उत्तराखंड) – हल्द्वानी विजलेंस टीम ने सितारगंज तहसील के बंदोबस्ती पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। विजलेंस टीम आरोपी पटवारी को सितारगंज से गिरफ्तार कर हल्द्वानी ले गई।

विजलेंस के एसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक सितारगंज के पटवारी असरफ अली ने एक व्यक्ति से जमीन की दाखिल खारिज कराने को लेकर 15 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित द्वारा आरोपी को 6 हजार रुपए भी दे दिए थे। लेकिन पटवारी ज्यादा की डिमांड करने लगा था। जिसके बाद पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत विजलेंस टीम हल्द्वानी की गई थी।

विजिलेंस के चुंगल में आया रिश्वत लेता पटवारी असरफ अली

विजिलेंस टीम द्वारा शिकायत कर्ता की शिकायत को पुख्ता करने के बाद आज शनिवार को पीड़ित के घर सितारगंज रिश्वत के पैसे लेने आए पटवारी असरफ अली को नौ हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

जिसके उपरांत विजिलेंस टीम आरोपी को अपने साथ हल्द्वानी कार्यालय ले गई है। जहां उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।उक्त मामले अन्य कर्मचारियों के नाम भी प्रकाश में आए है जिस मामले विजिलेंस टीम द्वारा जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles