टनकपुर में वन विभाग ने अवैध खनन करते एक पिकअप वाहन को पकड़ा, रेंज कार्यालय में लाकर किया जब्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में रविवार को शारदा नदी की डाउन स्ट्रीम से वन विभाग ने एक पिकअप वाहन को सिल्ट इजेक्टर के नजदीक अवैध खनन करने के आरोप में पकड़ कर वाहन को सीज कर दिया है। विभागीय अधिकारियो और वन वाचरों ने रेते से भरे पिकअप वाहन को शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा कर दिया, जिसके विरुद्ध वन अधिनियम व अवैध खनन की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। फ़िलहाल वन विभाग की कार्यवाही को लेकर वन दरोगा मुनीश राणा ने वाहन सीज किये जाने की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम का ही लघु रूप है महर पिनाना का सकल धाम,वैशाख पूर्णिमा को खुलते हैं कपाट, मंदिर में नहीं दी जाती है कोई बली

आपको बता दे 31 मई से शारदा नदी से खनन निकासी पूरी तरह से बंद है, वर्षा काल के पश्चात् अक्टूबर से खनन निकासी विधिवत शुरू होगी l बावजूद इसके अवैध खनन का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इससे पहले शारदा नदी की अप स्ट्रीम से पांच बाइको को वन क्षेत्राधिकारी शारदा वन रेंज महेश बिष्ट द्वारा अवैध खनन के जुर्म में पकड़ कर वन अधिनियम की धाराओं में सीज किया गया था।

शारदा वन रेंज कार्यालय परिसर में सीज किया खनन वाहन

वन विभाग के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शारदा नदी की डाउन स्ट्रीम के सिल्ट इजेक्टर के नजदीक पिकअप वाहन संख्या UK04-CA-7707 अवैध रेते का खनन करते पाया गया, जिसे अवैध खनन के जुर्म में शारदा खनन क्षेत्र से लाकर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में लाकर जब्त किया गया है,अवैध खनन में पकड़े वाहन के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। वही वन दरोगा मुनीश राणा द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे भी सख्त कार्यवाही की बात कही गई है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles