टनकपुर में वन विभाग ने अवैध खनन करते एक पिकअप वाहन को पकड़ा, रेंज कार्यालय में लाकर किया जब्त

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में रविवार को शारदा नदी की डाउन स्ट्रीम से वन विभाग ने एक पिकअप वाहन को सिल्ट इजेक्टर के नजदीक अवैध खनन करने के आरोप में पकड़ कर वाहन को सीज कर दिया है। विभागीय अधिकारियो और वन वाचरों ने रेते से भरे पिकअप वाहन को शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा कर दिया, जिसके विरुद्ध वन अधिनियम व अवैध खनन की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। फ़िलहाल वन विभाग की कार्यवाही को लेकर वन दरोगा मुनीश राणा ने वाहन सीज किये जाने की जानकारी दी है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दे 31 मई से शारदा नदी से खनन निकासी पूरी तरह से बंद है, वर्षा काल के पश्चात् अक्टूबर से खनन निकासी विधिवत शुरू होगी l बावजूद इसके अवैध खनन का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, इससे पहले शारदा नदी की अप स्ट्रीम से पांच बाइको को वन क्षेत्राधिकारी शारदा वन रेंज महेश बिष्ट द्वारा अवैध खनन के जुर्म में पकड़ कर वन अधिनियम की धाराओं में सीज किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
शारदा वन रेंज कार्यालय परिसर में सीज किया खनन वाहन

वन विभाग के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शारदा नदी की डाउन स्ट्रीम के सिल्ट इजेक्टर के नजदीक पिकअप वाहन संख्या UK04-CA-7707 अवैध रेते का खनन करते पाया गया, जिसे अवैध खनन के जुर्म में शारदा खनन क्षेत्र से लाकर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर में लाकर जब्त किया गया है,अवैध खनन में पकड़े वाहन के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। वही वन दरोगा मुनीश राणा द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे भी सख्त कार्यवाही की बात कही गई है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *