टनकपुर में जिला जज कहकशा खान ने दिलाई पूर्णागिरि बार एसोसिएशन सोसाइटी के अध्यक्ष एड विजय शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों को ‘शपथ’खटीमा बार पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
चंपावत जिला जज कहकशा खान जी

टनकपुर(चंपावत)- सोमवार को पूर्णागिरि बार एसोसिएशन सोसाइटी का शपथ ग्रहण समारोह सिविल कोर्ट टनकपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला जज कहकशा खान रहीं। उन्होंने एडवोकेट विजय शुक्ला को अध्यक्ष, बृजेश सक्सेना को उपाध्यक्ष, कमल गड़कोटी को सचिव व त्रिभुवन सजवान को उप सचिव व सुरेश चंद को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।

इस मौके पर अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वे आने वाले दिनों में टनकपुर तहसील में बने अपूर्ण बार भवन को पूर्ण कराने, सब रजिस्ट्रार कार्यालय व एडीजे कोर्ट को स्थाई रूप से टनकपुर में स्थापित कराने को लेकर पूरे मनोयोग से प्रयास करेंगे। वही जिला जज कहकशा खान ने बार एशोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए बार और बेंच के बीच में बेहतर सामंजस्य स्थापित किये जाने की उम्मीद जताई।

इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद प्रकाश, केके खर्कवाल, पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, खटीमा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज राणा, महासचिव सैला जी,विजय यादव, अनिल यादव, प्रीति एडवोकेट के अलावा किशोर गुप्ता, रोहिताश अग्रवाल व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles