टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले शाखा अध्यक्ष कमलेश बाल्मिकी के नेतृत्व में चेयरमेन विपिन वर्मा को ज्ञापन सौपा गया, जिसमे सफाई की कार्यदायी संस्था केपीएस का ठेका 11 मार्च को समाप्त हो जाने पर सफाई व्यवस्था चरमराने पर पर्यावरण मित्रो ने नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा काटा, उन्होंने कहा अगर दो दिन के भीतर सफाई की उचित व्यवस्था अमल में नहीं लायी गयी तो 16 मार्च से संघ के बैनर तले अनिश्चित कालीन कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा l
शाखा अध्यक्ष कमलेश बाल्मीकि ने कहा पालिका बोर्ड और पालिका प्रशासन को भली भांति ज्ञात था कि कार्यदायी संस्था केपीएस की समय अवधि 11 मार्च को समाप्त हो रही है, बावजूद इसके पालिका ने न तो केपीएस की कार्य अवधि को एक्सटेंशन दिया और न ही नए टेंडर लगाए, जबकि केपीएस द्वारा समय सीमा 11 मार्च को समाप्त होने के बावजूद 12 मार्च को सफाई की एक दिन की अतिरिक्त व्यवस्था दी गयी l उन्होंने कहा इस अव्यवस्था से हमारे ठेके पर कार्यरत 39 लोग बुरी तरह प्रभावित हुए है, वही माँ पूर्णागिरि मेले के दौरान सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गयी है l उन्होंने कहा अगर दो दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो मजबूरन हमे 16 मार्च से आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा l
इस दौरान जिलाध्यक्ष श्याम सिंह बाल्मीकि, मंत्री रामरतन, मधुसूदन, विशाल बाबू, उर्मिला देवी, नरोत्तम, मीरा देवी, प्रेमपाल, सूरज, विनोद, चंदन बाल्मीकि, रामदास, राजो देवी, बितरा देवी, कुसुमा, योगेश, अरुण कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे l