खटीमा के चकरपुर शिव मंदिर के पीछे जंगल बीबीए के छात्र का अधजला शव मिलने से मची सनसनी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले जांच कि शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा कोतवाली के चकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर वनखंडी महादेव मंदिर के पीछे जंगल में एक युवक का अध जली हालत में गुरुवार की सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया।शिव मंदिर के पीछे शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल प्रकाश सिंह दानू चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु ने पुलिस टीम के साथ जहां घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही शव की शिनाख्त हेतु स्थानीय लोगो से पूछताछ की गई।

पुलिस के अनुसार अधजली हालत में मिले युवक शव की शिनाख्त चकरपुर हनुमानगढ़ी निवासी आयुष चंद ठकुरी के रूप में हुई।मृतक के पिता सुरेश चंद जहां आसाम राइफल में कार्यरत है।वही मृतक युवक देहरादून ग्राफिक एरा कॉलेज में बीबीए फाइनल इयर का छात्र था।वही इन दिनों छुट्टी में घर आया हुआ था।मृतक युवक बीते रोज घर से दवाई लेने गया था लेकिन घर नही लौटा।वही युवक के परिजनों ने मौत के पीछे अनहोनी की आशंका व्यक्त की है।उक्त घटना का पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह द्वारा भी घटना स्थल पर पहुंच अवलोकन किया गया है।

फिलहाल घटनास्थल पर मृतक युवक की स्कूटी मोबाइल व एक पांच लीटर के जार में आधे से कम पेट्रोल मिला है। पुलिस के अनुसार फिलहाल प्रथम दृश्य घटनास्थल को देखकर सुसाइड का मामला प्रतीक हो रहा है। लेकिन पुलिस के अनुसार घटनास्थल की जांच आसपास के सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page