खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट इलाके में अस्थाई पुलिस चौकी का एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने किया उद्घाटन,विधिवत पूजा अर्चना कर पुलिस चौकी को जनसुविधा हेतु शुरू किया गया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- पुलिस जनता के द्वार स्लोगन को धरातल पर उतारने व आम जनता को सुलभ कानून व्यवस्था मुहैया कराने हेतु खटीमा कोतवाली के झनकट क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी का बुधवार को जिले के एसएसपी डॉ मंजु नाथ टीसी ने खटीमा पहुंचकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूजा अर्चना कर एसएसपी ने जहां से झनकट इलाके के लिए अस्थाई पुलिस चौकी को शुरू किया।

वही जल्द ही झनकट पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज की नियुक्ति करने की भी एसएसपी ने बात कही। एसएसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जब बीते वर्ष उनकी उधम सिंह नगर जनपद में नियुक्ति हुई थी तो खटीमा कोतवाली के झनकट क्षेत्र में बैंक रोबरी का मामला सामने आया था। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते इस मामले को जल्द से जल्द इस मामले का अनावरण कर दिया था लेकिन स्थानीय लोगों की मांग थी कि खटीमा कोतवाली दूर होने के चलते संकट क्षेत्रवासियों को पुलिस सुविधाएं समय पर नहीं मिल पाती है। इसलिए उन्होंने आमजन के सहयोग से झनकट बाजार क्षेत्र के करीब एक अस्थाई चौकी का निर्माण कराया। जिसका आज उनके द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेले 2025 के शुभारंभ अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए सभी श्रद्धालुओं एवं आयोजकों को मेले की दी शुभकामनाएं

चौकी के खुलने से झनकट इलाके के क्षेत्रवासियों को पुलिस की विभिन्न सुविधाओं का लाभ अब इस क्षेत्र में मिल सकेगा। आने वाले समय में जब स्थाई चौकी के लिए भूमि चयनित होगी तो यहां पर भव्य स्थाई चौकी का भी निर्माण पुलिस द्वारा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला पर्व के अवसर पर बूम वन रेंज के विभिन्न वन अनुभागों में चलाया गया वृहद वृक्षारोपण अभियान ,एक पेड़ मां के नाम संदेश के साथ रोपित किए गए सैकड़ो पोंधे

पुलिस चौकी के उद्घाटन के अवसर पर एसपी सिटी रूद्रपुर मनोज कत्याल, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह,एसएसआई कोतवाली खटीमा अशोक कुमार,नानकमत्ता थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव, झनकईया थानाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट,डिस्ट्रिक फायर ऑफिसर वंश बहादुर यादव, झनकट व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू वर्मा सहित स्थानीय व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा,प्रदेश में हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर किया गया पौधा रोपण
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles