बाराही धाम में आयोजित बाराही दीपोत्सव में सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रम की बिखेरी अद्भुद छटा, छलिया दलों ने बांधा गजब का समा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता, चम्पावत।

देवीधुरा(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के देवीधुरा बाराही धाम में बाराही दीपोत्सव का भव्य आयोजन में सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रमों की खूबसूरत छटा बिखेरी।इसके साथ ही छलिया दलों ने भी अपने मनमोहक प्रस्तुति से समा बांध दिया।भारी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगो ने दीपोत्सव आयोजन का जमकर लुफ्त उठाया।

इस दौरान कार्यक्रम में जीआईसी की छात्राओं एवं सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने कहा कि ईश्वर ने कैलाश गहतोड़ी को इतनी क्षमता दी है कि वह जन आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयास में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी द्वारा देवीधुरा को आध्यात्मिक क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम को दो अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली,इलाज के दौरान बाबा तरसेम के मौत की सूचना

वह दिन दूर नहीं जब यह स्थल दूर से ही अपनी चमक देने लगेगा। आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष प्रवीण जोशी ने तीन सूत्री ज्ञापन देते हुए वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के प्रति आभार व्यक्त किया।महोत्सव के कारण देवीधुरा इलाके में भारी चहल-पहल देखी जा रही है। यहां विभिन्न स्थानों से नामी कलाकार अपने फन का जौहर दिखा रहे हैं। महोत्सव के कारण बाहरी क्षेत्रों से व्यापारी आए हुए हैं।जिनकी दुकानों से स्थानीय लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन,डॉ चन्द्रशेखर जोशी ने मुख्य अतिथि रूप में प्रतिभाग कर प्रतिभाशाली भैया बहनों का किया उत्साहवर्धन

वही आयोजन समिति की ओर से हयात सिंह बिष्ट, बिशन सिंह चम्याल, मोहन सिंह,अमित लमगड़िया, दिनेश चम्याल, चंदन बिष्ट, प्रकाश मेहरा, नवीन राणा, ग्राम प्रधान ईश्वर सिंह, देवेंद्र गहरवाल, जगदीश सिंघवाल ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम अनिल चन्याल, सी.ओ बिपिन पंत, भाजपा नेता मोहित पाठक, मुकेश महाराणा, मोहन सिंह अधिकारी, मुकेश कलखुड़िया, विनोद गड़कोटी आदि तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: मायावती आश्रम के 125 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के साक्षी बनेंगे उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles