खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी रामू भाई ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है,बीजेपी प्रत्यासी रामू जोशी का नगर के विभिन्न वार्डों में तूफानी प्रचार चल रहा है।खटीमा निकाय में बीजेपी के अध्यक्ष पद प्रत्यासी भारतीय जनता पार्टी के रमेश चंद्र जोशी ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा।
बीजेपी प्रत्यासी ने शुक्रवार को कांगबाग रोड हनुमान मंदिर,ब्यांधूरा मंदिर, थारू पट्टी ,अमर कॉलोनी, दूध डेरी, सिद्धेश्वर मंदिर, चंद्र वाटिका, थारू पट्टी, पंचवटी कॉलोनी, थारू विकास भवन ,महोलिया आदर्श कॉलोनी, भुजिया क्षेत्र,बंगाली कॉलोनी में ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभा कर क्षेत्रीय जनता से बीजेपी के समर्थन में भारी मतदान कर निकाय में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की।
इस अवसर पर नुक्कड़ सभा में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय निवासियों ने शिरकत कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक वोटो से जिताने का संकल्प लिया।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी का नुक्कड़ सभाओं में की वहां उपस्थित महिलाओं पुरुषों एवं स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत भी किया।
निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने विभिन्न नुक्कड़ सभा में क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी और चुनाव के बाद प्रत्येक समस्या का निराकरण करने का वादा भी किया। उन्होंने कहा की जनता आशीर्वाद स्वरुप अधिक से अधिक वोटो से जीताकर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर आसीन करेंगी,वही वह जनता की प्रत्येक समस्या का निराकरण करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।
बीजेपी की चुनावी नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से घनश्याम सनवाल, अंजू देवी, सतीश भट्ट,कविता जोशी, गोकुल ओली, आनंद सामंत ,सुनील राणा, रघुवरचंद, महेश राणा, होशियार सिंह, सपना खड़का, आलोक गोयल, घनश्याम राणा ,किशोर चंद्र भट्ट ,मनोज गहतोड़ी, हरीश मेहरा, राजेंद्र कन्याल, धन सिंह सामंत, लक्ष्मण भाटिया ,राधा पांडे ,जानकी देवी, शांति पटोला, रमेश पांडे, पुष्कर धामी, भगवान बोरा, विमल धामी, दीपक खोलिया आदि उपस्थित रहे।नुक्कड़ सभा को मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष विमला बिष्ट,बीजेपी जिला कार्यकारणी सदस्य भुवन जोशी व किशन सिंह बिष्ट ने संबोधित किया।