खटीमा: निकाय की जंग में बीजेपी प्रत्यासी रामू जोशी ने झोंकी ताकत,बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ नगर के विभिन्न इलाको में किया तूफानी प्रचार,जन समर्थन से विराट जीत का भरा दम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी रामू भाई ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है,बीजेपी प्रत्यासी रामू जोशी का नगर के विभिन्न वार्डों में तूफानी प्रचार चल रहा है।खटीमा निकाय में बीजेपी के अध्यक्ष पद प्रत्यासी भारतीय जनता पार्टी के रमेश चंद्र जोशी ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा।

बीजेपी प्रत्यासी ने शुक्रवार को कांगबाग रोड हनुमान मंदिर,ब्यांधूरा मंदिर, थारू पट्टी ,अमर कॉलोनी, दूध डेरी, सिद्धेश्वर मंदिर, चंद्र वाटिका, थारू पट्टी, पंचवटी कॉलोनी, थारू विकास भवन ,महोलिया आदर्श कॉलोनी, भुजिया क्षेत्र,बंगाली कॉलोनी में ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभा कर क्षेत्रीय जनता से बीजेपी के समर्थन में भारी मतदान कर निकाय में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की।

इस अवसर पर नुक्कड़ सभा में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय निवासियों ने शिरकत कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक वोटो से जिताने का संकल्प लिया।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी का नुक्कड़ सभाओं में की वहां उपस्थित महिलाओं पुरुषों एवं स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: वरिष्ट पत्रकार आबिद हुसैन सिद्दीकी के पुत्र मोहम्मद कैफ सिद्दीकी को साइबर वॉरियर के रूप में पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने किया सम्मानित,एसपी ने मोहम्मद कैफ को प्रशस्ति पत्र देकर की सराहना

निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने विभिन्न नुक्कड़ सभा में क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी और चुनाव के बाद प्रत्येक समस्या का निराकरण करने का वादा भी किया। उन्होंने कहा की जनता आशीर्वाद स्वरुप अधिक से अधिक वोटो से जीताकर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर आसीन करेंगी,वही वह जनता की प्रत्येक समस्या का निराकरण करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार डोर टू डोर व नुक्कड़ सभाओं से पहुंच रहे नगर की जनता के बीच,पांच साल के विकास कार्यों के नाम पर आमजन का मांग रहे आशीर्वाद,जन समर्थन से दिख रहे जीत के प्रति आश्वस्त

बीजेपी की चुनावी नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से घनश्याम सनवाल, अंजू देवी, सतीश भट्ट,कविता जोशी, गोकुल ओली, आनंद सामंत ,सुनील राणा, रघुवरचंद, महेश राणा, होशियार सिंह, सपना खड़का, आलोक गोयल, घनश्याम राणा ,किशोर चंद्र भट्ट ,मनोज गहतोड़ी, हरीश मेहरा, राजेंद्र कन्याल, धन सिंह सामंत, लक्ष्मण भाटिया ,राधा पांडे ,जानकी देवी, शांति पटोला, रमेश पांडे, पुष्कर धामी, भगवान बोरा, विमल धामी, दीपक खोलिया आदि उपस्थित रहे।नुक्कड़ सभा को मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष विमला बिष्ट,बीजेपी जिला कार्यकारणी सदस्य भुवन जोशी व किशन सिंह बिष्ट ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: निर्दलीय प्रत्यासी नासिर हुसैन ने नगर में भारी समर्थको के साथ किया जनसंपर्क,वर्षो की जनसेवा व जन समर्थन को बताया अपनी जीत का आधार

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles