नानकमत्ता (उत्तराखंड) – आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट के दावेदारों में अब रस्साकशी होने लगी है। भाजपा संगठन के आगामी चुनाव को लेकर चल रहे कार्यक्रमों में 2022 विधानसभा चुनाव में टिकट पाने वाले कार्यक्रमों के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी को मजबूत दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड की नानकमत्ता विधानसभा से 2022 चुनाव में अपनी टिकट की दावेदारी रखने वाले श्रीपाल सिंह राणा भी अपनी दावेदारी को मजबूत करने के प्रयास में जुटे हैं।
हालांकि वर्तमान में नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा जहां दो बार के विधायक हैं लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव में नानकमत्ता विधानसभा से अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए श्रीपाल सिंह राणा ने मंगलवार को नानकमत्ता विधानसभा पहुंची विजय संकल्प यात्रा में अपने सेकडो समर्थकों के साथ जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिवपाल सिंह राणा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जहां विजय संकल्प रैली में प्रतिभाग कर यात्रा का स्वागत किया।वही नानकमत्ता सीट से अपनी दावेदारी को मजबूत दिखाने का भी प्रयास किया।
वही मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि उनके पीछे जो भारी जनसमूह दिख रहा है वह सभी उनके समर्थक हैं और उन्हें विश्वास है कि उनकी जन समर्थन को देखते हुए आगामी 2022 चुनाव में उनको टिकट मिलेगा और वह जीत कर भी आएंगे।हम आपको बता दे कि नानकमत्ता सीट से टिकट के दावेदार श्रीपाल सिंह राणा जहां संघ पृष्टभूमि से आते है।वही भाजपा की मुख्य राजनीति में सक्रिय हो नानकमत्ता विधानसभा से टिकट की दावेदारी ठोक चुके है।जबकि 69विधानसभा नानकमत्ता से 2012 व 2017 विधानसभा चुनाव में डॉ प्रेम सिंह राणा दोनों चुनाव जीत कर विधायक बने।वही लगातार तीसरी बार विधायक नानकमत्ता डॉ प्रेम सिंह राणा मैदान में है जबकि संघ पृष्ठ भूमि से भाजपा की मुख्य राजनीति में आये श्रीपाल राणा 2022 में भाजपा संगठन से टिकट की मजबूती के साथ मांग कर रहे है।अब देखना होगा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव ने भाजपा संगठन टिकट वितरण में दोनों भाजपा नेताओं में से किसको तरजीह देती है।फिलहाल नानकमत्ता सीट पर टिकट का द्वंद्व व टिकट पाने को लेकर शक्तिं प्रदर्शन का दौर जारी है।