लोहाघाट(चंपावत)- राजकीय इंटर कॉलेज मैं अक्षय ऊर्जा कार्यक्रम के तहत आयोजित ब्लॉक स्तरीय वाद विवाद, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया ।प्रभारी प्रधानाचार्य विक्रमाजीत चौहान की अध्यक्षता शिक्षक नवीन राम के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राजकीय पीजी कॉलेज के बी एड विभाग के प्रवक्ता डॉ आरडी नौटियाल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में ऊर्जा की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए सौर ऊर्जा की समस्या को भावी समाधान के रूप में देखा जाना चाहिए ।कार्यक्रम के संयोजक भगवान जोशी ने मुख्य अतिथि समेत सभी टीम लीडर शिक्षकों व प्रतियोगियों का स्वागत किया ।कहा हमें समय की जरूरतों के अनुसार सौर ऊर्जा का दोहन कर अपनी ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करना चाहिए ।उन्होंने सौर ऊर्जा के प्रयोग के तरीके भी बताए।
ब्लॉक संयोजक जोशी ने बाद में प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। वाद विवाद प्रतियोगिता में पांजलि प्रथोली एवं भूमिका गहतोड़ी ने पहला,मानसी बगौली एवं विजय मेहता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि जेष्ठ वर्ग में शगुन बोहरा प्रथम शांभवी मुरारी एवं आयुष मुरारी ने दूसरा हिमानी बोहरा व हिमांशु बोहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध में योगेश जोशी प्रथम अतिथि जोशी द्वितीय भावना आर्या तृतीय जेष्ठ वर्ग में निष्ठा जोशी प्रथम प्राची फर्त्याल द्वितीय शुभम पांडे तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में मानसी सुयाल प्रथम निवृत्त कन्याल दुसरा दीपांशु चौथिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकी जेष्ठ वर्ग में हिमानी बोहरा ने पहला शगुन सिंह दुसरा ,सुमन पाटनी तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतियोगियों को समारोह पूर्वक पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ज्योत्सना बोहरा,नीतू तिवारी,कैलाश फर्त्याल, नरेश सिंह ,राजेंद्र जोशी, हेमवती नंदन बिष्ट,दीपचंद जोशी,हरिहर चंद्र भट्ट,मंजू बिष्ट,पवन कुमार आदि टीम लीडर शिक्षक भी मौजूद थे।