खटीमा(उत्तराखंड)- सरकारी जमीन पर अगर अवैध निर्माण हो रहा है तो वह निश्चित ही टूटेगा, इसी अभियान को लेकर चल रही खटीमा की तहसीलदार शुभांगनी द्वारा एक बार फिर खटीमा के सत्रह मिल पुलिस चौकी के पास सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी से जमींदोज करने का काम किया है।
पूरे मामले के अनुसार वीरवार की शाम के समय तहसीलदार शुभांगनी ने 17 मिल पुलिस चौकी इलाके में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की सूचना पर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर निर्माणाधीन अवैध निर्माण को पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त करवा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण कारियो को सख्त चेतावनी भी जारी की गई की अगर दुबारा से सरकारी जमीन पर किसी की तरह का अवैध निर्माण होता पाया जाता है तो प्रशासन के द्वारा उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही तहसीलदार ने खटीमा तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन ऊपर किसी की तरह के अवैध निर्माण या अतिक्रमण को हरगिज भी ना होने देने की बात कही है।
गौरतलब है की तहसीलदार शुभांगनी जहां सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण पर सख्त रुख अख्तियार किए जाने के लिए जानी जाती है।वही बीते माह ही तहसीलदार द्वारा खटीमा के अल्केमिस्ट रोड खेतल संडा खाम व मुडेली इलाके में भी सरकारी जमीनों पर हुए अवैध निर्माण पर सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों पर जेसीबी चलवाकर उन्हे जमींदोज कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने का सराहनीय कार्य किया था। फिलहाल एक बार फिर तहसीलदार खटीमा के अवैध निर्माण पर सख्त एक्शन से खटीमा क्षेत्र के अतिक्रमण कारियो में दहशत का माहौल है।
खटीमा 17मिल पुलिस चौकी इलाके में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर कार्यवाही के दौरान खटीमा तहसीलदार शुभांगनी के साथ हल्का पटवारी, पुलिस चौकी इंचार्ज 17मिल संदीप पिलख्वाल ,राजस्व व पुलिस टीम मौजूद रही।