सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर चली खटीमा तहसीलदार की जेसीबी,17मिल इलाके में ध्वस्त किया अतिक्रमणकारी का निर्माणाधीन अवैध निर्माण,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा 17मिल इलाके में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण ध्वस्त करवाती तहसीलदार खटीमा

खटीमा(उत्तराखंड)- सरकारी जमीन पर अगर अवैध निर्माण हो रहा है तो वह निश्चित ही टूटेगा, इसी अभियान को लेकर चल रही खटीमा की तहसीलदार शुभांगनी द्वारा एक बार फिर खटीमा के सत्रह मिल पुलिस चौकी के पास सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी से जमींदोज करने का काम किया है।

तहसीलदार खटीमा शुभांगनी

पूरे मामले के अनुसार वीरवार की शाम के समय तहसीलदार शुभांगनी ने 17 मिल पुलिस चौकी इलाके में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की सूचना पर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर निर्माणाधीन अवैध निर्माण को पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त करवा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण कारियो को सख्त चेतावनी भी जारी की गई की अगर दुबारा से सरकारी जमीन पर किसी की तरह का अवैध निर्माण होता पाया जाता है तो प्रशासन के द्वारा उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही तहसीलदार ने खटीमा तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन ऊपर किसी की तरह के अवैध निर्माण या अतिक्रमण को हरगिज भी ना होने देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी मनीष कुमार ने गोताखोर रविन्द्र कुमार को उत्कृष्ट सेवा हेतु किया सम्मानित — रविंद्र “कॉल ऑफ ड्यूटी” से बढ़कर कार्य कर पेश कर रहे मिसाल
सरकारी भूमि पर जेसीबी से ध्वस्त होता अवैध निर्माण

गौरतलब है की तहसीलदार शुभांगनी जहां सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण पर सख्त रुख अख्तियार किए जाने के लिए जानी जाती है।वही बीते माह ही तहसीलदार द्वारा खटीमा के अल्केमिस्ट रोड खेतल संडा खाम व मुडेली इलाके में भी सरकारी जमीनों पर हुए अवैध निर्माण पर सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों पर जेसीबी चलवाकर उन्हे जमींदोज कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने का सराहनीय कार्य किया था। फिलहाल एक बार फिर तहसीलदार खटीमा के अवैध निर्माण पर सख्त एक्शन से खटीमा क्षेत्र के अतिक्रमण कारियो में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट, मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को दी बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं

खटीमा 17मिल पुलिस चौकी इलाके में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर कार्यवाही के दौरान खटीमा तहसीलदार शुभांगनी के साथ हल्का पटवारी, पुलिस चौकी इंचार्ज 17मिल संदीप पिलख्वाल ,राजस्व व पुलिस टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: जिपंअ उधम सिंह नगर अजय मौर्या की धर्मपत्नी रंजना का हुआ निधन,दिल्ली के एक निजी अस्पताल में रंजना ने ली अंतिम सांस,क्षेत्र में छाई शोक की लहर,मंगलवार देर शाम नौसर के प्रवीन नदी के घाट पर गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles