सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर चली खटीमा तहसीलदार की जेसीबी,17मिल इलाके में ध्वस्त किया अतिक्रमणकारी का निर्माणाधीन अवैध निर्माण,देखे वीडियो

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा 17मिल इलाके में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण ध्वस्त करवाती तहसीलदार खटीमा

खटीमा(उत्तराखंड)- सरकारी जमीन पर अगर अवैध निर्माण हो रहा है तो वह निश्चित ही टूटेगा, इसी अभियान को लेकर चल रही खटीमा की तहसीलदार शुभांगनी द्वारा एक बार फिर खटीमा के सत्रह मिल पुलिस चौकी के पास सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी से जमींदोज करने का काम किया है।

Advertisement
Advertisement
तहसीलदार खटीमा शुभांगनी

पूरे मामले के अनुसार वीरवार की शाम के समय तहसीलदार शुभांगनी ने 17 मिल पुलिस चौकी इलाके में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण की सूचना पर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर निर्माणाधीन अवैध निर्माण को पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त करवा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण कारियो को सख्त चेतावनी भी जारी की गई की अगर दुबारा से सरकारी जमीन पर किसी की तरह का अवैध निर्माण होता पाया जाता है तो प्रशासन के द्वारा उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही तहसीलदार ने खटीमा तहसील क्षेत्र में सरकारी जमीन ऊपर किसी की तरह के अवैध निर्माण या अतिक्रमण को हरगिज भी ना होने देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान
सरकारी भूमि पर जेसीबी से ध्वस्त होता अवैध निर्माण

गौरतलब है की तहसीलदार शुभांगनी जहां सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण पर सख्त रुख अख्तियार किए जाने के लिए जानी जाती है।वही बीते माह ही तहसीलदार द्वारा खटीमा के अल्केमिस्ट रोड खेतल संडा खाम व मुडेली इलाके में भी सरकारी जमीनों पर हुए अवैध निर्माण पर सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों पर जेसीबी चलवाकर उन्हे जमींदोज कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने का सराहनीय कार्य किया था। फिलहाल एक बार फिर तहसीलदार खटीमा के अवैध निर्माण पर सख्त एक्शन से खटीमा क्षेत्र के अतिक्रमण कारियो में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

खटीमा 17मिल पुलिस चौकी इलाके में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर कार्यवाही के दौरान खटीमा तहसीलदार शुभांगनी के साथ हल्का पटवारी, पुलिस चौकी इंचार्ज 17मिल संदीप पिलख्वाल ,राजस्व व पुलिस टीम मौजूद रही।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *