सितारगंज (उत्तराखण्ड)- हरियाणा में हत्याओं को अंजाम दे फरार चल रहे बदमाशो को सितारगंज की उत्तराखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस को सत्यापन की कार्रवाई के दौरान यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। सितारगंज पुलिस ने हरियाणा में हत्या कर फरारी काट रहे तीन इनामी बदमाशों को जहां गिरफ्तार किया है। वही पकड़े गए इनामी बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन 315 बोर के तमंचे – छह जिंदा कारतूसो के साथ होंडा सिटी कार भी बरामद की है।इनामी बदमाशो को पकड़ने वाली पुलिस टीम को भी एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने नगद पच्चीस सौ के इनाम की घोषणा की है
इस पूरे मामले में उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज कोतवाली में आज एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने हरियाणा में नौ लोगों की हत्या में आरोपी तीन इनामी बदमाशों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के मामले का खुलासा किया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मीडिया को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा शहर में आने वालों के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही थी। अपनी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुख्य चौराहे पर एक कार को रोका तो चालक ने कार नकुलिया चौराहे की ओर दौड़ा दी। पुलिस ने कार को घेर कर रोका और उसमें बैठे लोगों ने पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी कार में बैठा एक व्यक्ति वहां से भागने में सफल हो गया। कार में बैठे एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की। तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मोनू उर्फ सुक्खा पुत्र लक्ष्मी निवासी ग्राम निदाना जिला रोहतक हरियाणा बताया। और उसने बताया कि उसके दो अन्य साथी बाईपास कॉलोनी में रह रहे हैं। तलाशी में पुलिस ने उसके पास से एक 315 का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने तत्काल छापा मारकर उन दोनों व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की पहचान पवन नेहरा पुत्र दयाराम निवासी बिलासपुर जनपद गुड़गांव उम्र 23 वर्ष व आशीष उर्फ जेडी पुत्र जयदीप निवासी झज्जर 24 वर्ष के रूप में हुई। साथ ही दोनों के पास से पुलिस को दो 315 के तमंचे व चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। साथ ही पुलिस ने इनको बिना सत्यापन के मकान किराए पर देने वाले मकान मालिक का दस हजार का पुलिस एक्ट में चालान किया गया है।वही रुद्रपुर निवासी मनप्रीत जिसने बदमाशो को सितारगंज में कमरा उपलब्ध कराया था उसके खिलाफ भी 212 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस द्वारा तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि पकड़े गए तीनों युवको पर हरियाणा में हत्याओं के कई मामले चल रहे हैं। पवन नेहरा पर एक लाख – आशीष उर्फ जेडी पर पच्चीस हजार और मोनू उर्फ सुक्खा पर पचास हजार का इनाम है। एसएसपी उधम सिंह नगर ने इनामी बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पच्चीस सौ का इनाम देने की घोषणा की गई है।वही एसएसपी जे अनुसार पकड़े गए तीनो बदमाशो के खिलाफ पुलिस द्वारा 332 व 353 आईपीसी की धाराओं व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजिकृत कर जेल भेजा गया है।
बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन खान,एसआई सुधाकर जोशी,संजीत कुमार,कांस्टेबल दीपक जोशी,नरेंद्र यादव,जगदीश लोहनी,रोहित गोस्वामी,मनोज जोशी आदि शामिल रहे।