देवीधुरा दीपोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक थिरकते रहे दर्शक,इस अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम हुई विजय

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट।

देवीधुरा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के देवीधुरा में चल रहे दीपोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की देर रात तक धूम मची हुई है।भीषण मौसम में काफी ठंड होने के बावजूद भी दर्शक अपने स्थानों से टस से मस नहीं हुए। रविवार की सांस्कृतिक संध्या लोहाघाट एवं अल्मोड़ा के कलाकारों के नाम रही। रंगकर्मी भैरव राय के नेतृत्व में आए कलाकारों ने मां बाराही की वंदना से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा कलाकारों ने पंजाबी, नेपाली नृत्य एवं छपेली आदि का भी शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

अल्मोड़ा से आए नव युवक उत्थान मंच के कलाकारों ने भी दिलकश कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दल में आए हास्य कलाकार ने अपने हास्य प्रह्सनों से दर्शकों को लोटपोट कर दिया स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र अमित बाबू गोस्वामी की प्रस्तुति कैले बजा मुरली ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। हल्द्वानी से आए लोग गायक राकेश पनेरु ने अपने स्वर का जादू बिखेरा। संचालन दीपक चम्याल ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि शिक्षाविद दिनेश जोशी एवं मंदिर कमेटी के संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगढ़िया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का आगाज किया।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

उधर महोत्सव में लडवाल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित बाराही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार फाइनल मैच हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब एवं राजकीय महाविद्यालय देवीधुरा के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस प्रतियोगिता में देवीधुरा, रिठाखाल, भनौली, गौलापार हल्द्वानी, काशीपुर, हरियाणा समेत आठ स्थानों की टीमों ने भाग लिया था। लडवाल फाउंडेशन के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल ले हरियाणा की विजेता टीम को ₹25000 नगद और टॉफी तथा उपविजेता राजकीय महाविद्यालय देवीधुरा की टीम को ₹15000 नगद और ट्रॉफी भेंट की। निर्णायक दिनेश चम्याल, खड़क सिंह बोहरा तथा स्कोरर पूरन सिंह बिष्ट को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जोशी, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, प्रकाश मेहरा, गोपाल सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट, मनोज कठायत, हयात सिंह बिष्ट, बिशन चम्याल, विक्रम कठायत, ब्लॉक प्रमुख सुमनलता आदि ने लटवाल जी के प्रति आभार व्यक्त किया। मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने लडवाल जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा यहां होने वाली प्रत्येक गतिविधियों में अपना लगातार सहयोग और समर्थन दिया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page