देवीधुरा दीपोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक थिरकते रहे दर्शक,इस अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम हुई विजय

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट।

Advertisement
Advertisement

देवीधुरा(चम्पावत)- चम्पावत जिले के देवीधुरा में चल रहे दीपोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की देर रात तक धूम मची हुई है।भीषण मौसम में काफी ठंड होने के बावजूद भी दर्शक अपने स्थानों से टस से मस नहीं हुए। रविवार की सांस्कृतिक संध्या लोहाघाट एवं अल्मोड़ा के कलाकारों के नाम रही। रंगकर्मी भैरव राय के नेतृत्व में आए कलाकारों ने मां बाराही की वंदना से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा कलाकारों ने पंजाबी, नेपाली नृत्य एवं छपेली आदि का भी शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

Advertisement

अल्मोड़ा से आए नव युवक उत्थान मंच के कलाकारों ने भी दिलकश कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दल में आए हास्य कलाकार ने अपने हास्य प्रह्सनों से दर्शकों को लोटपोट कर दिया स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र अमित बाबू गोस्वामी की प्रस्तुति कैले बजा मुरली ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। हल्द्वानी से आए लोग गायक राकेश पनेरु ने अपने स्वर का जादू बिखेरा। संचालन दीपक चम्याल ने किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि शिक्षाविद दिनेश जोशी एवं मंदिर कमेटी के संरक्षक पूर्व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगढ़िया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का आगाज किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

उधर महोत्सव में लडवाल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित बाराही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शानदार फाइनल मैच हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब एवं राजकीय महाविद्यालय देवीधुरा के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस प्रतियोगिता में देवीधुरा, रिठाखाल, भनौली, गौलापार हल्द्वानी, काशीपुर, हरियाणा समेत आठ स्थानों की टीमों ने भाग लिया था। लडवाल फाउंडेशन के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल ले हरियाणा की विजेता टीम को ₹25000 नगद और टॉफी तथा उपविजेता राजकीय महाविद्यालय देवीधुरा की टीम को ₹15000 नगद और ट्रॉफी भेंट की। निर्णायक दिनेश चम्याल, खड़क सिंह बोहरा तथा स्कोरर पूरन सिंह बिष्ट को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  द इंडियन एक्सप्रेस' की वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
में देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी हुए शामिल

आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवीण जोशी, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, प्रकाश मेहरा, गोपाल सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट, मनोज कठायत, हयात सिंह बिष्ट, बिशन चम्याल, विक्रम कठायत, ब्लॉक प्रमुख सुमनलता आदि ने लटवाल जी के प्रति आभार व्यक्त किया। मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने लडवाल जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा यहां होने वाली प्रत्येक गतिविधियों में अपना लगातार सहयोग और समर्थन दिया जाता रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *