खटीमा के चारुबेटा इलाके में मकान के विवाद में महिला ने लगाए पुलिस पर आरोप,जाने क्या है पूरा माजरा,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)-उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त खटीमा क्षेत्र में मकान के विवाद मामले में एक महिला द्वारा खटीमा पुलिस पर आरोप लगाने का मामला सामने आया है।पूरे मामले के अनुसार जहां बीती रात खटीमा के चारु बेटा इलाके रहने वाली शिब्बू यादव नाम की महिला के घर स्थानीय खटीमा पुलिस गई थी।वही मकान को खाली कराए जाने को लेकर दो पक्षो में पिछले कुछ समय से विवाद कि स्थिति भी चल रही थी।वही इस पूरे मामले में मकान में रह रही महिला का कहना है कि यह मकान जहां उसकी माँ का है वही मा द्वारा उसे दान नामे में यह मकान उसे दान दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

जबकि कुछ दिनो से लगातार दस बाहर लोग उसे घर से बाहर निकलने के लिए धमका रहे है। उनका कहना है की यह मकान उन्होंने खरीद लिया है।इसलिए मकान खाली कर दे।नही तो उसे व उसके बच्चो को जेल डलवा देंगे।वही महिला के अनुसार इस पूरे मामले में खटीमा का एक स्थानीय वकील भी शामिल है।जो बीती रोज खटीमा कोतवाली पुलिस को लेकर आये थे साथ ही मकान खाली करने को लेकर उसे धमकाया गया।मीडिया के होने की वजह से वह लोग मकान को खाली नही करा पाए।जब वह मकान खाली करने वालो के खिलाफ शिकायत लेकर खटीमा कोतवाली पहुँची तो पुलिस द्वारा उससे बेहद ही बुरा व्यवहार किया गया।साथ ही उसका मोबाइल तक छीन लिया गया।उस पर लगातार मकान को खाली करने को दबाव बनाया जा रहा है।

Advertisement

जबकि महिला के आरोप व इस पूरे प्रकरण पर खटीमा सीओ मनोज ठाकुर का कहना है बीती शाम चारु बेटा इलाके से भूमि विवाद पर पुलिस के पास एक शिकायत आई थी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुँच दोनों पक्षो से शांति व्यवस्था बनाये जाने की अपील की थी साथ ही अपना अपना पक्ष एसडीएम महोदया के समक्ष रखने की उन्हें बात कही गई है।क्योंकि जमीनी विवाद राजस्व विभाग का मामला है।ऐसे मामलों में पुलिस सिर्फ इस तरफ ध्यान देती है कि इन विवादों से शांति व्यवस्था ना बिगड़े।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *