मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम में चम्पावत पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता,9 किलो से भी अधिक चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखण्ड)- चम्पावत जिला पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम में बड़ी सफलता हाथ लगी है।चरस बेचने निकले चरस तस्कर को पुलिस ने 9 किलो  से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर का साथी मौके से फरार होने में रहा सफल

पूरे मामले में चंपावत-एसओजी और पुलिस टीम की सँयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति को 9 किलो 7 सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।आरोपी अपने एक साथी के साथ चरस को हल्द्वानी व मैदानी क्षेत्रों में बेचने के लिए जा रहा था।आरोपी का साथी अँधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब रहा।फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन

बता दे कि जनपद चम्पावत पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार जिले में मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। तड़के में एसओजी और स्थानीय पुलिस टीम की सँयुक्त कार्यवाही में कनवाण बैंड से एक अभियुक्त गणेश सिंह(50वर्ष) निवासी ग्राम कोंकना तहसील धारी जिला नैनीताल को 9 किलो 7 सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी गणेश अपने एक साथ के साथ चरस को हल्द्वानी एवं मैदानी क्षेत्रों में बेचने के लिए जा रहा था।अँधेरे का फायदा उठा कर गणेश का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें टनकपुर की नई बस्ती में अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में "पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी" का किया आयोजन, पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित तमाम जानकारियों को किया साझा

आरोपी तस्कर गणेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह चरस कुछ मात्रा में अपने घर में ही तैयार की गई है,और कुछ गांव क्षेत्र से सस्ते दामो में खरीदी गई है। वह इसे हल्द्वानी, उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जबकि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।गौरतलब है कि जनपद चम्पावत में वर्ष 2020 में चरस की तस्करी करने वालो पर नकेल कसते हुए 80 अभियोग जनपद में पंजीकृत हुए है।80 अभियुक्तों के पास 87.851किलो ग्राम चरस बरामद की गयी है।जबकि 280.232 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है।वही जिला चम्पावत पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी के मामलों में नज़र डालें तो।
वर्ष-2015-13 अभियोगो में 13 अभियुक्तों के कब्जे से 41.070 किलोग्राम चरस, 10.985 किलोग्राम अफीम एवं 14.500 किलोग्राम गाजा बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles