खटीमा बार एसोशिएशन के चुनाव में सूरज सिंह राना बने अध्यक्ष, छतर सिंह सैला का सचिव पद पर कब्जा,कोषाध्यक्ष पद पर नईम ने मारी बाजी,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- शनिवार को खटीमा बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामों में अध्यक्ष पद पर सूरज सिंह राना ने 34 वोटो से चुनाव जीत विजय हासिल की है।153 बार सदस्यों ने जहां शनिवार को खटीमा बार एसोशिएशन कार्यालय में हुए मतदान में प्रतिभाग किया था।वही शनिवार शाम को आए परिणामों में अध्यक्ष पद पर सूरज राना ,सचिव पद पर छतर सिंह सैला व कोषाध्यक्ष पद पर नईम रिजवी विजय रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सड़क दुर्घटना ने एक पल में छीनी हंसते खेलते चंद परिवार की खुशियां,नेम बहादुर चंद उनकी पत्नी व दो बहु एक साथ दुनिया से हुए रुखसत,पूरे मुडेली इलाके में शोक की लहर

हम आपको बता दें कि शनिवार 29 अक्टूबर को खटीमा बार एसोशिएशन के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर शनिवार शाम 3:00 बजे तक मतदान कराया गया था। जिसमें खटीमा बार एसोसिएशन के 153 सदस्यों ने अध्यक्ष कोषाध्यक्ष व सचिव पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम को मतगणना के बाद घोषित चुनाव परिणामों में अध्यक्ष पद पर एड सूरज राना ने एड के डी भट्ट को 34 वोटो से चुनाव हराया।सूरज को 94तो भट्ट को 60वोट प्राप्त हुए।जबकि सचिव पद पर एड छतर सिंह सेला ने एड अवधेश मौर्य को काटे के मुकाबले में 8 वोटो से मात दी।वही कोषाध्यक्ष पद पर एड नईम रिजवी ने 90 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी विनोद को 27वोटो से हराया।महिला उपाध्यक्ष पद पर स्नेह प्रभा निर्विरोध चुनी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पहली समीक्षा बैठक में की शिरकत,सीएम ने वर्चुअल माध्यम से सूबे के सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खटीमा बार एसोसिएशन चुनाव की कुछ झंलकिया

नवनिर्वाचित बार सदस्य खटीमा

इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी एड रामवचन ,सहायक निर्वाचन अधिकारी एड एम इलियास सिद्दीकी,एड महेश जोशी,एड हयाद सिंह कुंवर ने विजय प्रत्यासियो की घोषणा कर चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया।बार चुनाव को लेकर इस दोरान खटीमा बार सदस्यों में खासा उत्साह देखा गया।वही चुनाव परिणामों के बाद अपने विजय प्रत्यासियों के साथ समर्थक वकीलों ने जमकर जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर:खटीमा के चकरपुर सनिया नाले के पास कार व दो स्कूटी की हुई भयंकर भिड़ंत,चार की मौके पर मौत
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *