खटीमा बार एसोशिएशन के चुनाव में सूरज सिंह राना बने अध्यक्ष, छतर सिंह सैला का सचिव पद पर कब्जा,कोषाध्यक्ष पद पर नईम ने मारी बाजी,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- शनिवार को खटीमा बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामों में अध्यक्ष पद पर सूरज सिंह राना ने 34 वोटो से चुनाव जीत विजय हासिल की है।153 बार सदस्यों ने जहां शनिवार को खटीमा बार एसोशिएशन कार्यालय में हुए मतदान में प्रतिभाग किया था।वही शनिवार शाम को आए परिणामों में अध्यक्ष पद पर सूरज राना ,सचिव पद पर छतर सिंह सैला व कोषाध्यक्ष पद पर नईम रिजवी विजय रहे।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प

हम आपको बता दें कि शनिवार 29 अक्टूबर को खटीमा बार एसोशिएशन के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर शनिवार शाम 3:00 बजे तक मतदान कराया गया था। जिसमें खटीमा बार एसोसिएशन के 153 सदस्यों ने अध्यक्ष कोषाध्यक्ष व सचिव पद के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम को मतगणना के बाद घोषित चुनाव परिणामों में अध्यक्ष पद पर एड सूरज राना ने एड के डी भट्ट को 34 वोटो से चुनाव हराया।सूरज को 94तो भट्ट को 60वोट प्राप्त हुए।जबकि सचिव पद पर एड छतर सिंह सेला ने एड अवधेश मौर्य को काटे के मुकाबले में 8 वोटो से मात दी।वही कोषाध्यक्ष पद पर एड नईम रिजवी ने 90 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी विनोद को 27वोटो से हराया।महिला उपाध्यक्ष पद पर स्नेह प्रभा निर्विरोध चुनी गई।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई

खटीमा बार एसोसिएशन चुनाव की कुछ झंलकिया

नवनिर्वाचित बार सदस्य खटीमा

इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी एड रामवचन ,सहायक निर्वाचन अधिकारी एड एम इलियास सिद्दीकी,एड महेश जोशी,एड हयाद सिंह कुंवर ने विजय प्रत्यासियो की घोषणा कर चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया।बार चुनाव को लेकर इस दोरान खटीमा बार सदस्यों में खासा उत्साह देखा गया।वही चुनाव परिणामों के बाद अपने विजय प्रत्यासियों के साथ समर्थक वकीलों ने जमकर जश्न मनाया।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles