होली पर्व में बुझा एक घर का चिराग, एक ही दिन में तीन बच्चो की मौत से पूरा इलाका हुआ गमगीन,जाने दुखो का पहाड़ किस इलाके में टूटा

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- होली पर्व के दिन उत्तराखंड के सीमांत बनबसा इलाके में 3 घरों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शुक्रवार के दिन जहां बनबसा के चंदनी इलाके की हुड्डी नदी में 2 छात्रों के डूबने से उनकी दुखद मौत हो गई। वही त्यौहार के दिन 2 छात्रों की मौत के बाद फैली शोक की लहर से बनबसा क्षेत्र मातम पसर गया। 2 छात्रों की मौत से जहां पूरा इलाका गम हीन था वही दोपहर बाद एक और मनहूस खबर बनबसा वासियों को मिली। बनबसा के फागपुर इलाके के रहने वाले छात्र अनुज कुमार उम्र 16 वर्ष शारदा नहर में डूबने की वजह से लापता हो गया। वही उसके साथियों ने इसकी सूचना जहां बनबसा पुलिस को दी वहीं सूचना मिलते ही बनबसा थाने के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने शारदा नदी में डूबे छात्र की जल पुलिस के साथ तलाश शुरू कर दी।वही देर शाम तक शारदा नदी में डूबे बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है।

Advertisement
Advertisement

इस पूरी दुखद घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार फागपुर में रहने वाले अनुज कुमार पुत्र ललित कुमार जहां होली खेलने के बाद अपने साथियों के साथ मिलिट्री केंट से पीछे बहने वाली शारदा नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में उतरने से अनुज पानी में डूब गया।दिन में लगभग एक बजे हुई इस घटना के बाद पानी में डूबे अनुज के साथी घबरा गए।लेकिन बाद में उन्होंने इस घटना की सूचना लगभग चार बजे बनबसा थाने में पहुंच पुलिस को दी।सूचना मिलने पर बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण घटना स्थल पर पहुंचे।साथ ही जल पुलिस के माध्यम से शारदा नदी में डूबे छात्र की तलाश शुरू कर दी।हालाकि शाम तक एसडीआरएफ की टीम भी बनबसा पहुँच गई।लेकिन नदी में डूबे बच्चे का कोई पता नही चल सका।

Advertisement

वही बनबसा थाने के एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि शारदा नदी में फागपुर निवासी अनुज (16 वर्ष) के डूबने की सूचना मिलने के साथ ही जल पुलिस व एसडीआरएफ की मदद से डूबे बच्चे अनुज की तलास नदी में की जा रही है।लेकिन देर शाम तक नदी में अनुज का कोई पता नही लग पाया है।अंधेरे की वजह से रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया है।शनिवार सुबह से फिर से नदी में डूबे अनुज की खोज में रेस्क्यू अभियान फिर शुरू किया जाएगा।फिलहाल एक ही दिन में होली पर्व पर जंहा तीन घरों के चिराग हुड्डी व शारदा नदी ने एक झटके से बुझा दिए।वही बनबसा के तीन छात्रों की होली के त्यौहार पर मौत उनके परिजनों को वह गम दे गई।जो हर होली को उन्हें अपने जिगर के टुकड़ों की याद दिलाता रहेगा।होली का काला शुक्रवार बनबसा वासियो के लिए इतना मनहूस बन कर आया।जिसने पूरे सीमांत इलाके को शोक की चादर से ढक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *