पहली बरसात में ही कुटरी पहनिया बाईपास निर्माण बना मुसीबत,कई ग्रामीण इलाको में जलभराव, नदन्ना में कई घरों में घुसा पानी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा का कुटरी-पहनिया निर्माणाधीन बाईपास पहली ही बरसात में कई ग्रामीण इलाको के लिए मुसीबत बन गया है।खटीमा इलाके में आज सुबह से हुई भारी बरसात ने नदन्ना, बिगराबाग सहित बाईपास से लगे कई ग्रामीण इलाकों में हुआ जलभराव की स्थिति उत्पन्न कर दी है।बाईपास निर्माण की वजह से जल निकासी में अवरोध उत्पन्न होने की वजह से बरसात का पानी बाईपास सड़क के दोनो तरफ भर गया है।जिससे खटीमा की नदन्ना ग्राम सभा के कई घरों में बाईपास की ठोकर से जल निकासी ना होने से जलभराव हो गया।वही बाईपास सड़क से लगे बिगराबाग इलाके में भी किसानों के खेत जलमग्न हो गए है साथ ही केआईटीएम डिग्री कॉलेज भी चारो तरफ हुए जल भराव से घिर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: हरेला पर्व पर राज्यव्यापी पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा,प्रदेश में हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ” थीम पर किया गया पौधा रोपण

ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन से मिले निर्देश पर NHAI संस्था की जेसीबी जगह जगह बाईपास में कट दे जल निकासी के वर्तमान में प्रयास कर रही है।जबकि कई स्थानों पर ग्रामीणों ने बाईपास में कट लगा पानी निकासी के प्रयास स्वय कर दिए है।ताकि जल भराव की निकासी हो सके। नदन्ना पहनिया बाईपास से लगे प्रभावित ग्रामीणों ने बाईपास निर्माण संस्था NHAI पर बाईपास निर्माण के दौरान जल निकासी की व्यवस्था ना करने का आरोप लगाया है।साथ ही जल निकासी की व्यवस्था ना होने पर निर्माणाधीन बाईपास के मानसून की बरसात में बड़ी मुसीबत होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा :डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के पूर्व छात्र आदित्य गुप्ता ने स्कूल को किया गौरवान्वित, आदित्य ने प्रतिष्ठित IISER प्रवेश परीक्षा को किया पास,ऑल इंडिया में 1661 वीं रैंक प्राप्त कर पास की परीक्षा

वही नदन्ना ग्राम सभा की ग्राम प्रधान माया जोशी ने बताया कि बाईपास की वजह से हुए जलभराव की वजह से नदन्ना ग्राम सभा के विमला देवी गुरुंग, नरेंद्र बहादुर गुरुंग, इंदर सिंह गोवाडी , इंदर सिंह मेहता इत्यादि के घर डूब गए हैं।जलभराव से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।

वही ग्राम प्रधान ने कहा कि निर्माण से पहले ही जल निकासी की पूर्ण व्यवस्था NHAI संस्था से किए जाने की बात कही गई थी लेकिन संस्था द्वारा ग्रामीणों की बात को अनसुना कर बाईपास निर्माण किया गया।जिसके चलते पहली बरसात में ही भारी जलभराव से गांव में पानी घुस गया।साथ ग्रामीणों का भारी नुकसान हुआ है।इसलिए उनकी प्रशासन व निर्माण संस्था से अपील है की बाईपास में जगह जगह पुलिया निर्माण व ह्यूम पाइप डाल कर जल निकासी के बेहतर इंतजाम किए जाए।जिससे बरसात में ग्रामीणों को जल भराव के चलते मुसीबत ना झेलनी पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट,2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या,भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी
Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles