सीएम धामी के स्वर्गीय पिता की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड पुलिस को हरा खटीमा पहुंचा फाइनल में,फाइनल मैच में सीएम धामी भी कर सकते है मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उत्तराखंड)- खटीमा_विधानसभा के लोहियाहेड ग्राउंड के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता स्व सूबेदार शेर सिंह धामी की स्मृति में आयोजित फुटबाल महाकुंभ के शुक्रवार शाम को खेले गए दूसरे सेमीफाईनल मैच खटीमा व उत्तराखन्ड पुलिस के बीच मुकाबला हुआ।जिसमे खटीमा ने 3 – 1 से विजय प्राप्त की फाइनल में जगह बनाई।इस दौरान दोनों ही टीमों ने शानदार खेल पेश किया।लेकिन खटीमा की टीम ने अपने दमदार खेल के प्रदर्शन से उत्तराखंड पुलिस की टीम को मैच जीतने का कोई भी अवसर नही दिया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

मैच में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला महामंत्री ( भारतीय जनता पार्टी ) #गोविन्द #सांमन्त,नगर पालिका चेयरमैन टनकपुर विपिन कुमार जी, डॉ प्रदीप सिंह, भूतपूर्व सैनिक के अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी, दिनेश अग्रवाल, किसान नेता प्रकाश तिवारी ,महेंद्र ठाकुर भाई, ललित जोशी, जीवन धामी, पुष्कर बिष्ट ,,मंडल अध्यक्ष टनकपुर पूरन मेहरा ,, देबू सांमन्त ,, ग्राम प्रधान बस्तीया रामसिंह धौनी ,, कनिष्क प्रमुख मोहन चंन्द ,, फुटबॉल जिला एसोसिएशन चंपावत के उपाध्यक्ष कमलेश भट्ट ,, दीपक सक्सेना ,, लक्ष्मण बोरा ,, हरिश रूमाल ,, कमल धामी ,, आयोजक सूरज धामी, किरण चंद, मनोज शाही आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

वही फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच kYFC नानकमत्ता व खटीमा के मध्य 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी शामिल होने की सूचना वरिष्ट भाजपा नेता नवीन बोरा द्वारा दी गई है। वही फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजकों ने समस्त स्थानीय खेल प्रेमी जनता से आग्रह किया है की फाइनल मैच में बढ़-चढ़कर भारी संख्या में इस फुटबाल महाकुंभ का आनंद लेने लोहियाहेड मैदान में 31अक्टूबर की शाम को पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा के बेलबंदगोठ में विगत चार पीढ़ियों से बसे लोगो को कैनाल विभाग ने हटने का दिया नोटिस,स्थानीय लोगो में मचा हड़कंप,स्थानीय बस्ती वासियों ने सीएम धामी से लगाई मदद की गुहार
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *