टनकपुर के ग्राम बिचई के हजारा बाग में एक किशोर ने पेड़ से लटक कर दी जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच की शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- ग्राम पंचायत बिचई के हजारा बाग़ में एक किशोर का शव पेड़ से लटके पाये जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को पेड़ से उतारा, किशोर खटीमा का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है l पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिये उपजिला चिकित्सालय भेज दिया l पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइट किये जाने की जानकारी लगभग डेढ़ बजे प्राप्त हुई है l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट डायट में सभी संसाधन होते हुए भी 122 किलोमीटर दूर डीडीहाट में प्रशिक्षण ले रहे हैं स्थानीय छात्र,
सांसद अजय टम्टा ने शीघ्र लोहाघाट में प्रशिक्षण शुरू करने का दिया आश्वासन

आपको बता दे बिचई में वीरांगना की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है, वही इसी गांव में वीरांगना के शव मिलने के स्थान से कुछ ही दुरी पर हजारा बाग़ में हुए इस सुसाइट केस ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है l

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग साढ़े सत्रह वर्षीय शुभम पुत्र भगवान् सिंह निवासी टेड़ाघाट खटीमा जिला उधमसिंह नगर का शव हजारा बाग में एक पेड़ से लटका मिला है l आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस के मुताबिक शुभम एक ढाबे में कार्य कर रहे अपने भाई के पास चार पांच दिन पहले ही आया था, और आज उसका शव पेड़ से लटका मिला है l शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्सालय भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है l घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह, मनिहार गोठ चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, का शाकिर, विक्रम सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगतगुरू आश्रम में जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट कर प्राप्त किया आशीर्वाद

बताते चले अगर मृतक के भाई की माने तो उसका भाई लोहाघाट में काम करता था और चार पांच दिन पहले ही उसके पास आया था, लेकिन जब से वो आया अजीब अजीब हरकते करता और डरा सहमा रहता था, पूछने पर वो अपने आस पास किसी के अदृश्य रूप से रहने की बात कहकर भयभीत हो जाता, और अचानक आज उसका पेड़ से लटका शव बरामद हुआ l मृतक के भाई के मुताबिक वो डिप्रेशन में भी था l

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *