खटीमा/चकरपुर – सीमांत खटीमा के सरस्वती शिशु मंदिर चकरपुर के छात्र छात्राओं ने खटीमा संकुल की संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता में परचम लहरा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
नानकमत्ता के नगला में आयोजित सरस्वती शिशु मंदिर संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता में चकरपुर शिशु मंदिर के भैया बहनों ने विभिन्न बौद्धिक प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है।वही शिशु वर्ग – भाषण प्रतियोगिता में भैया दक्ष ठकुराठी प्रथम स्थान, गीत प्रतियोगिता वैष्णवी प्रथम स्थान, कला प्रतियोगिता कामिनी द्वितीय
स्थान, विज्ञान प्रश्न मंच तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि बाल वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में चकरपुर शिशु मंदिर की छात्रा रेखा प्रथम स्थान गीत प्रतियोगिता नंदनी प्रथम स्थान, कला प्रतियोगिता अपूर्वा प्रथम स्थान ,मूर्ति कला तनुजा प्रथम स्थान व सांस्कृतिक प्रश्न मंच द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वही चकरपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य निर्मल चंद्र बगौली ने विद्यालय के सभी भैया बहनों के संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया है।वही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की की छात्र छात्राओं पर को गई मेहनत की सराहना कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है।