खटीमा के चकरपुर कुटरी इलाके में जून माह में हुई लाखो की चोरी का सीओ खटीमा ने किया खुलासा,चोरी के सामान सहित तीन चोर दबोचे,भेजा जेल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
भूपेंद्र सिंह भंडारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी,खटीमा

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा कोतवाली क्षेत्र के कुटरी गांव में जून माह में एक घर में दिनदहाड़े हुई लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी चोरी के मामले का कोतवाली खटीमा में खुलासा करते हुए लाखो के चोरी के सोने चांदी के जेवर व नगदी के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार करने की जानकारी साझा की है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने एक तमंचा व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए है।चोरी व आर्म्स एक्ट की धाराओं में पुलिस ने पकड़े गए तीनो चोरों को जेल भेज दिया है।

चोरी के इस पूरे मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा ने मीडिया को बताया की पुलिस को चकरपुर पुलिस चौकी के कुटरी क्षेत्र में दो माह पूर्व होशियार सिंह कन्याल के घर हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुटरी गांव में होशियार सिंह के यहां घर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा 25 जून को चोरी की गई थी। जिसमें लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर व 5000 की नकदी चोरी हुई थी। पुलिस ने जिस में मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए टीम बनाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने
चोरी में प्रयुक्त की गई बाइक

वही मुखबिर की सूचना पर खटीमा पुलिस ने चोरी का जेवर बेचने पीलीभीत जा रहे हैं एक मोटरसाइकिल पर तीन चोरों को सेंट जेवियर सड़क से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस को कुटरी चकरपुर होशियार सिंह के घर से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर मिले है। वहीं पुलिस को यूपी सेथल निवासी कासिम नाम के चोर के पास से एक 315 बोर का तमंचा मिला वह पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। जिस पर पुलिस ने चोरी की धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धाराओं को बड़ाकर पकड़े गए तीनों चोरों को न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तराखण्ड की टीम को किया रवाना

पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों में कासिम उर्फ सोनी निवासी सेथल थाना हाफिजगंज बरेली यूपी,इस्लाम उर्फ शुक्ला निवासी निवासी फिरोजपुर थाना पुलभट्टा उधम सिंह नगर उत्तराखंड, व जाकिर निवासी वार्ड नंबर एक इस्लामनगर थाना खटीमा उधम सिंह नगर थे।जिनके पास से चोरी में प्रयुक्त एक बाइक होंडा हार्नेट up 25BX 8316,पिट्ठू बैग के अंदर एक अदद तमंचा 315बोर चार जिंदा कारतूस,चोरी किए गए आभूषण में एक पीली धातु मंगल सूत्र,दो अंगूठी पीली धातु,चार पायल सफेद धातु,एक नथ,एक मांग टीका व लौंग पीली धातु,एक जोड़ी पीली धातु कुंडल,एक पीली धातु के लाकेट,पीली धातु के चार जों के आकार के गुटके के अलावा 520 रुपए नगद प्राप्त हुए है।तीनो चोरों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

चोरी का खुलासा करने वाली टीम में भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ खटीमा,कोतवाल खटीमा नरेश चौहान,पुलिस चौकी प्रभारी चकरपुर प्रियांशु जोशी,पुलिस चौकी बाजार होशियार सिंह,कांस्टेबल नासिर खान,नवीन रजवार,शहनवाज अंसारी,रमेश कुमार,हरीश जोशी,प्रेम प्रकाश शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles