पुरानी करेंसी बदलने के नाम पर प्रदेश में कहा हो रही थी जालसाजी,कौन से थाने की पुलिस ने किया जालसाज गेंग को गिरफ्तार,पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- भले ही देश की मोदी सरकार ने पुरानी भारतीय करेंसी को 2016 में ही चलन से बाहर कर दिया हो लेकिन आज भी पुरानी करेंसी बदलने के नाम पर जालसाजी करने वाले गिरोह सक्रिय नजर आ रहे है।ऐसे ही एक गिरोह को उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। खटीमा पुलिस ने क्षेत्र में पुरानी करेंसी को बदलने के नाम पर जालसाजी करने वाले विभिन राज्यो के निवासी पांच जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पांचों जालसाजो के पास से पुलिस ने कूट रचित नोटों की गड्डियां व बाईस हजार की पुरानी बंद हो चुकी मुद्रा भी पकड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप

पूरे मामले के अनुसार खटीमा कोतवाली पुलिस ने जालसाजो के एक पांच सदस्यीय गैंग को पकड़ा है। जो खटीमा, टनकपुर और बनबसा जो नेपाल से सटे क्षेत्र है मे भोले भाले ग्रामीणों को 2016 में बंद हो चुके भारतीय नोटो को नेपाल में चलन में बता कर उन्हें पुराने नोट जिनमे गड्डी में आगे पीछे सही नोट बीच मे कागज के टुकड़े लगे होते है देकर उनसे नए नोट ठगने का का काम करते थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए पांचो जालसाज प्रफुल्ल कुमार , मुकेश निवासी बरेली यूपी – शशि कुमार निवासी राजस्थान – कर्मवीर सिंह निवासी हरियाणा और दीपक कुमार निवासी गाजियाबाद यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन जालसाजों के खिलाफ 420, 467, और 468 सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा इन पांचों जालसाजो को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पोस्ट पर एस.एस.बी. अधिकारियों व जवानों से की भेंट, सीएम ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा

वही खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में दो कारों में कुछ लोग घूम रहे हैं जो पुरानी बंद हो चुकी भारतीय मुद्रा को नई मुद्रा से बदल रहे हैं। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यूपी हरियाणा और राजस्थान के रहने वाले युवकों को जालसाजी के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए पांचों युवकों को पुलिस द्वारा जेल भेजा जाता है।वही इस जालसाज गेंग को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल खटीमा संजय पाठक,एसएसआई भुवन जोशी, उपनिरीक्षक ललित मोहन रावल, बबिता,होशियार सिंह, जगत सिंह शाही,कॉन्स्टेबल महेंद्र डंगवाल,अनिल भारती,नवीन खोलिया,सतीश भट्ट,दिनेश पपोला,भरत सिंह,विपिन सिंह महेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles