नए साल में मां पूर्णागिरि धाम के श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन,टनकपुर तहसील प्रशासन ने बैठक कर लिया निर्णय,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चम्पावत जिले की टनकपुर तहसील सभागार में सोमवार के दिन पुलिस राजस्व तथा मंदिर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया l जिसमे 31 दिसम्बर से माँ पूर्णागिरि धाम में आने वाले दर्शनार्थियों के बारे में मंथन किया गया l एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वालों पर कोई रोक नही होगी लेकिन कोविड नियमो का सख्ती से पालन कराया जाएगा ।

Advertisement
Advertisement

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मां पूर्णागिरि धाम मे नव वर्ष के दौरान तीर्थयात्रियों का आवागमन होगा l जिसमे उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से भी मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है l इसी को ध्यान में रखते हुए आज मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें तय किया गया कि शक्तिपीठ में माँ के दर्शनार्थ आने वाले तीर्थ यात्रियों से कोविड19 के नियमो का पालन हर हाल में कराया जायेगा l इसके अलावा बूम चौकी गेट में सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक आवागमन ज़ारी रहेगा l वहीं मंदिर समिति एवं प्रशासन द्वारा जगबुडा पुल, ककराली गेट समेत मुख्य मंदिर तक कोविड 19 के नियम को लेकर जगह जगह जागरूकता बैनर लगाए जाएंगे l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन एवं एआरटीओ विभाग को औवर लोडिंग एवं ड्रिंक ड्राइव करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये है l वही दूसरी ओर मंदिर समिति को मुख्य मंदिर में साफ सफाई सहित अन्य जगहों पर भी मांस मंदिरा एवं हुड़दंगियों पर भी नकेल कसने की हिदायत दी गई है l मंदिर क्षेत्र में मांस एवं मदिरा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा l इस अवसर पर सीओ वीसी पंत, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, एआरटीओ रश्मि भट्ट, जेई पीडब्ल्यूडी प्रकाश भट्ट, मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय, रमेश तिवारी, गिरीश पांडेय, लक्ष्मण सिंह जेई सोएब रजा एसडीओ बिजली विभाग, वेटनरी डा केएस रंजन, ईओ बनबसा विभोर गुप्ता, ऐई पीडब्ल्यूडी जीएस तिवारी,धर्मवीर सोलंकी कोतवाल बनबसा सहित तमाम विभागीय लोग मौजूद थे l

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *