नशे के खिलाफ खटीमा पुलिस एक्शन में,अब स्मेक तस्कर गिरफ्तार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमान्त खटीमा कोतवाली पुलिस लगातार नशे के खिलाफ एक्शन में है।पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने चोट की है।इस बार खटीमा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गुलफाम नामक नशे के सौदागर को 16.62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन

खटीमा कोतवाली पुलिस के इस पूरे अभियान में मुखबिर की सूचना पर 20 वर्षीय एक युवक गुलफाम पुत्र समीर निवासी इस्लामनगर खटीमा को कंजाबाग रोड पर दबोचा था।पकड़े गए युवक गुलफाम की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को 16.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें टनकपुर की नई बस्ती में अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में "पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी" का किया आयोजन, पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित तमाम जानकारियों को किया साझा

खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज उन्होंने नशे के सौदागर गुलफाम को 16.62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से बाहर से स्मेक लाकर खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम किया करता था।पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।नशे के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्यवाही अमल में लाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles