नशे के खिलाफ खटीमा पुलिस एक्शन में,अब स्मेक तस्कर गिरफ्तार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमान्त खटीमा कोतवाली पुलिस लगातार नशे के खिलाफ एक्शन में है।पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने चोट की है।इस बार खटीमा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गुलफाम नामक नशे के सौदागर को 16.62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।

खटीमा कोतवाली पुलिस के इस पूरे अभियान में मुखबिर की सूचना पर 20 वर्षीय एक युवक गुलफाम पुत्र समीर निवासी इस्लामनगर खटीमा को कंजाबाग रोड पर दबोचा था।पकड़े गए युवक गुलफाम की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को 16.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित

खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज उन्होंने नशे के सौदागर गुलफाम को 16.62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से बाहर से स्मेक लाकर खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम किया करता था।पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।नशे के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्यवाही अमल में लाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; लोक आस्था के महापर्व छठ को खटीमा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,सीएम धामी ने खटीमा नगर में आयोजित छठ महोत्सव में प्रतिभाग कर दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं,पूर्वांचल समाज की सैकड़ो महिलाओ ने डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दे छठी मैया की करी पूजा अर्चना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles