खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमान्त खटीमा कोतवाली पुलिस लगातार नशे के खिलाफ एक्शन में है।पिछले एक सप्ताह में तीसरी बार नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने चोट की है।इस बार खटीमा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गुलफाम नामक नशे के सौदागर को 16.62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
खटीमा कोतवाली पुलिस के इस पूरे अभियान में मुखबिर की सूचना पर 20 वर्षीय एक युवक गुलफाम पुत्र समीर निवासी इस्लामनगर खटीमा को कंजाबाग रोड पर दबोचा था।पकड़े गए युवक गुलफाम की तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को 16.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज उन्होंने नशे के सौदागर गुलफाम को 16.62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से बाहर से स्मेक लाकर खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम किया करता था।पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।नशे के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्यवाही अमल में लाएगी।






