दक्षिणी जौलासाल वन रेंज प्लांटेशन में हाथियों के झुंड ने मचाया जमकर उत्पात,वन कर्मियों ने बमुश्किल हाथियों के झुंड को जंगल की ओर हांका,देखिए वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के किलपुरा व जौलासाल वन रेंज के इलाके जहां हाथी कॉरिडोर के रूप में जाने जाते है।वही अक्सर हाथियों के झुंड इन जंगलों से भोजन की तलाश में आबादी इलाको के आसपास पहुँच जाते है।खटीमा से लगे दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के पूर्वी जौलासाल कक्ष संख्या 16 में पौधरोपण क्षेत्र में बीती शाम हाथियों का झुंड घुस आया।

शिवराज चंद,एसडीओ,खटीमा उप वन प्रभाग

हाथियों के झुंड ने कई स्थानों से तारबाड़ तोड़ वन विभाग द्वारा किये गए पौधरोपण क्षेत्र में घुस लगभग 300 पौध क्षतिग्रस्त कर दिए।हाथियों के झुंड के घुसने की सूचना में वन रेंजर विजय भट्ट दक्षिणी जौलासाल ने वन टीम के साथ मौके पर पहुँच हाथियों के झुंड को जंगल की तरफ भगाने का प्रयास किया।वही प्लान्टेशन में घुस आबादी की तरफ जाने का प्रयास कर रहे हाथियों को वन विभाग की टीम में बमुश्किल जंगल की तरफ भगाने में आखिरकार सफलता पाई।

जबकि खटीमा उप वन प्रभाग एसडीओ शिवराज चंद ने कहा कि इन दिनों अक्सर हाथियों के झुंड जंगलों से निकल आबादी की तरफ आ रहे है।ऐसे ही हाथियों के एक झुंड को दक्षिणी जौलासाल वन रेंज टीम ने हांक कर वनों की तरफ वापस खदेड़ने का काम किया है।हाथी जंगलों से बाहर ना आये इसके लिए वन विभाग हाथियों के भोजन के रूप में प्रयुक्त होने वाले पौधों को जंगल क्षेत्र में रोपित करने का काम करेंगे।ताकि हाथी के झुंड आबादी की तरफ रुख ना करें।फिलहाल हाथियों की वजह से पौध शाला में हुए नुकसान को सही करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page