खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के किलपुरा व जौलासाल वन रेंज के इलाके जहां हाथी कॉरिडोर के रूप में जाने जाते है।वही अक्सर हाथियों के झुंड इन जंगलों से भोजन की तलाश में आबादी इलाको के आसपास पहुँच जाते है।खटीमा से लगे दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के पूर्वी जौलासाल कक्ष संख्या 16 में पौधरोपण क्षेत्र में बीती शाम हाथियों का झुंड घुस आया।
हाथियों के झुंड ने कई स्थानों से तारबाड़ तोड़ वन विभाग द्वारा किये गए पौधरोपण क्षेत्र में घुस लगभग 300 पौध क्षतिग्रस्त कर दिए।हाथियों के झुंड के घुसने की सूचना में वन रेंजर विजय भट्ट दक्षिणी जौलासाल ने वन टीम के साथ मौके पर पहुँच हाथियों के झुंड को जंगल की तरफ भगाने का प्रयास किया।वही प्लान्टेशन में घुस आबादी की तरफ जाने का प्रयास कर रहे हाथियों को वन विभाग की टीम में बमुश्किल जंगल की तरफ भगाने में आखिरकार सफलता पाई।
जबकि खटीमा उप वन प्रभाग एसडीओ शिवराज चंद ने कहा कि इन दिनों अक्सर हाथियों के झुंड जंगलों से निकल आबादी की तरफ आ रहे है।ऐसे ही हाथियों के एक झुंड को दक्षिणी जौलासाल वन रेंज टीम ने हांक कर वनों की तरफ वापस खदेड़ने का काम किया है।हाथी जंगलों से बाहर ना आये इसके लिए वन विभाग हाथियों के भोजन के रूप में प्रयुक्त होने वाले पौधों को जंगल क्षेत्र में रोपित करने का काम करेंगे।ताकि हाथी के झुंड आबादी की तरफ रुख ना करें।फिलहाल हाथियों की वजह से पौध शाला में हुए नुकसान को सही करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।