उधम सिंह नगर जनपद में सुल्तानपुर पट्टी इलाके में कोसी नदी पार कर रहा ट्रैक्टर पलटा, माँ बेटी बही 4 की बची जान,हड़कंप मचा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बाजपुर-सुल्तानपुर पट्टी(उधम सिंह नगर)-: उधम सिंह नगर में ट्रेक्टर पर सवार 6 लोगो को नदी पार करना इतना भारी पड़ गया कि एक मासूम ओर एक महिला की नदी में बहने से जान चली गयी। और 4 लोगो ने ट्रेक्टर से कूद कर किसी तरहं अपनी जान बचाई।
बाजपुर इलाके के सुल्तानपुर पट्टी मानकी घाट पर कोसी नदी को ट्रैक्टर पर पैसे देकर बाइक ओर लोगो को नदी पार कराने का खेल चल रहा है। स्थानीय लोगो को नदी पार करवाये जाने के दौरान ही यह दुर्घटना सामने आई है।

हम आपको बता दे कि उधम सिंह नगर जनपद के सुल्तानपुर पट्टी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जिस समय 3 बाइक के साथ 6 लोगो को कोसी नदी पार करा रहा एक ट्रैक्टर कोसी नदी में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से तीनो बाइक और ट्रैकर पर सवार सभी बह गए जिसमे 4 लोगो किसी तरहं जान बच पाई। लेकिन मां बेटी पानी के तेज बहाव में बह गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ सुल्तानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक मौके पर पहुंच गए। साथ ही कोसी नदी में बहे मां बेटी की तलाश शुरू कर दी। कई घंटों तक तलाश करने के बाद मां बेटी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। वही पुलिस ने मां बेटे की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाया है।

गौरतलब है कि सुल्तानपुर पट्टी के मानकी घाट पर कोसी नदी पार कराने के लिए लंबे समय से मौत का खेल चल रहा है जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस व स्थानीय प्रशासन कोई सख्त कदम उठाता दिखाई नहीं दिया है। जिसका अंजाम आज उस वक्त देखने को मिला जब एक ट्रैक्टर चालक दो बाइक और 5 लोगों को ट्रैक्टर पर बैठाकर काशीपुर की ओर से नदी पार करता हुआ बाजपुर की ओर आ रहा था। जहां नदी में आए तेज बहाव के चलते ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से तीन बाइक और ट्रैक्टर में सवार मुन्नी देवी और उसकी 7 वर्षीय पुत्री सिमरन नदी के तेज बहाव में बह गए। जबकि अन्य लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जहां पुलिस ने कई घंटों तक महिला और उसकी पुत्री खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका और दोनों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

जबकि मौके पहुंचे तहसीलदार राजेंद्र सनवाल ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाया गया है और मां बेटी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम के साथ महिला और उसकी बेटी का रेस्क्यू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कवि श्याम वीर सिंह 'चातक' के आयोजन में बही काव्य रस धार,वरिष्ट कवि व साहित्यकार डॉक्टर रूपचंद शास्त्री "मयंक" की अध्यक्षता में कवियों ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से बांधा शमा
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page