खटीमा: भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता हेतु लिखित परीक्षा में परिषद की 16 शाखाओं में 250 स्कूलों के 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग,भारत भूमि के स्वर्णिम एवं गौरवशाली इतिहास से बच्चो को परिचय कराने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है परीक्षा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- भारत विकास परिषद् , उत्तराखण्ड (पूर्व) प्रान्त द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा का आयोजन प्रान्त की 16 शाखाओ द्वारा किया गया | लिखित परीक्षा में विभिन्न नगरों के 253 विद्यालयों के 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

प्रान्तीय महासचिव हरीश शर्मा ने भारत को जानो प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि भारत को जानो राष्ट्रीय स्तर पर भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित की जाने वाली एक अनूठी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता है जिसके माध्यम से छात्र छात्राओं को भारत भूमि के स्वर्णिम एवं गौरवशाली इतिहास एवं प्रगतिशील वर्तमान से परिचय करवाया जाता है |
प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक संजय खेड़ा ने बताया कि यह प्रतियोगिता कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की जाती है, प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सभी विद्यालयों में लिखित परीक्षा का आयोजन आज एक साथ किया जा रहा है, आज खटीमा, टनकपुर, सितारगंज, हल्द्वानी, काठगोदाम, नैनीताल, रुद्रपुर, लालकुआँ, गदरपुर, पंतनगर, काशीपुर, रामनगर नगरों की 16 शाखाओं के सदस्यों ने 253 विद्यालयों में जाकर लिखित परीक्षा सम्पन्न करवाई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम. कॉलेज के छात्रों ने कुमाऊँ पैकेजिंग इंडस्ट्री एल.एल.पी. का किया शैक्षणिक भ्रमण,उद्योग और शिक्षा के समन्वय की दिशा में एक सराहनीय पहल
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उपजिला चिकित्सालय परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें सोलर हैंड पम्प का किया शिलान्यास,सोलर हैंड पैंप के शुभारंभ के उपरांत मरीजों के मरीजों/तीमारदारों सहित अन्य लोगो को मिलेगा अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल

लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर सभी विद्यालयों से सीनियर एवं जूनियर वर्गों से प्रथम एवं द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों की टीमें अगले चरण में शाखा स्तरीय प्रश्नमंच में प्रतिभाग करेंगी और विजेता टीम क्रमशः प्रान्त स्तरीय, क्षेत्र स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नमंच प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी |
प्रान्तीय अध्यक्ष नरेश कंसल ने उत्तराखण्ड (पूर्व) प्रान्त की सभी शाखाओं के दायित्वधारियों तथा परिषद के सभी सदस्यों का सफलतापूर्वक प्रतियोगिता सम्पन्न करवाने के लिए आभार व्यक्त किया |

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles