देहरादून में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल खटीमा ने जीते 8 पदक,सफल खिलाड़ी छात्रों की स्कूल प्रबंधन ने थपथपाई पीठ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने देहरादून में उत्तराखंड एथलीट एसोसिएशन के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 8 पदक जीते।
विद्यालय की छात्रा नीतू चंद ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल व लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता। वहीं विद्यालय के छात्र आयुष चंद ने हैमर थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक गोविंद सिंह खाती ने हैमर थ्रो की ओपन कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया।

छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने अभिभावकों विद्यार्थियों व खेल प्रशिक्षक गोविंद सिंह खाती को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास करते रहने का ही यह परिणाम है। डायनेस्टी निरंतर विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयासरत है। कोशिश में ही आपकी जीत निहित है, व्यक्ति द्वारा किए गए पूर्ण प्रयास से ही वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, कमल इकराल, विजय रावत, सुरेश ओली, दिगम्बर भट्ट, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, सुरेन्द्र रावत,श्रीमती गीता पाण्डेय, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती हेमलता बोरा, संजना श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्री रमेश जोशी, श्री पूरन चंद्र पांडेय, व समस्त विद्यालय परिवार ने विजेता विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page