खटीमा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 खेतलसंडा खाम इलाके में नशे के बढ़ते कारोबार से फूटा आमजन का गुस्सा,तहसील परिसर में कच्ची शराब,स्मैक के अवैध धंधे के खिलाफ वार्ड वासियों का जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वाशन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 के लोगों का आक्रोश गुरुवार को खटीमा तहसील परिसर में देखने को मिला। तहसील परिसर में स्थानीय वार्ड वासियों ने सभासद मुखर्जी राणा के नेतृत्व में पहुंच उनके वार्ड में लगातार बढ़ते अवैध कच्ची शराब स्मैक के अवैध कारोबार पर अंकुश न लगने पर जमकर आक्रोश जताया। इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं व युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
वही खटीमा एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की।

खटीमा नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 के लोगो ने बृहस्पतिवार को खटीमा तहसील परिसर में प्रशासन के खिलाफ उनके वार्ड में बढ़ते कच्ची शराब व स्मैक के कारोबार पर अंकुश ना लगने से आक्रोशित हो जोरदार प्रदर्शन किया।इस मौके पर खटीमा एसडीएम तुषार सैनी को ज्ञापन सौंप जल्द नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग भी की। प्रदर्शन के दौरा वार्ड सभासदों के अलावा थारू जनजाति सहित सर्व समाज की वह महिलाएं भी तहसील परिसर में एकत्र हुई जिनके घर कही ना कही अवैध कच्ची शराब व स्मैक के चलते बर्बाद हो रहे है।कई बार पुलिस व प्रशासन से मांग के बावजूद भी नशे के कारोबारियों के अवैध कारोबार बंद नहीं होने से स्थानीय वार्ड वासियों ने आक्रोशित हो तहसील में जोरदार प्रदर्शन कर अपना दर्द बया किया।प्रदर्शनकारी वार्ड के सभासद मुखर्जी राणा ने इस मौके पर कहा की लंबे समय से खटीमा पालिका के वार्ड नंबर 18 खेतलसंडा खाम में अवैध कच्ची शराब स्मैक का कारोबार फल फूल रहा है।उत्तर प्रदेश से आकर बसे बाहरी लोगो द्वारा लंबे समय से उस इलाके में माहौल खराब किया जा रहा है।नशे के चलते कई घर बर्बाद हो चुके है लेकिन पुलिस या प्रशासन द्वारा अभी तक उन पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।पुलिस की कार्यवाही होती भी है लेकिन वह फिर अपने अवैध नशे के कारोबार को संचालित कर लेते है।कई लोग असमय नशे के चलते दुनिया छोड़ चुके है।नई पीढ़ी लगातार नशे के लत के चलते बर्बाद हो रही है। इसलिए आज भारी संख्या में अवैध नशे के कारोबार से पीड़ित लोगो ने तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंप नशे पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; केआईटीएम डिग्री कॉलेज खटीमा में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा सतपाल सिंह बिष्ट ने किया शुभारंभ,खटीमा सहित अल्मोड़ा,पिथौरागढ़,बागेश्वर,चंपावत जनपद के कुल ग्यारह महाविद्यालयों ने की शिरकत

वही प्रदर्शनकारी महिलाओ व स्थानीय लोगो ने पुलिस व प्रशासन की निष्क्रियता के चलते नशे के अवैध धंधे चलाने वालो के हौसले बुलंद होने की बात कही है । जबकि खटीमा एसडीएम तुषार सैनी ने खेतलसंडा खाम के नागरिकों द्वारा अवैध नशे के कारोबार के विषय में उनसे मिल कार्यवाही की मांग करने के विषय में जानकारी देते हुए बताया की उक्त मामले में कार्यवाही हेतु पुलिस व आबकारी विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है।नशे के कारोबार में जो भी लिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी,साथ ही नशे के अवैध धंधे को संचालित करने वाले लोगो के बाहरी होने व सरकारी भूमि में बसे होने की सूचना मिली है उस पर भी सत्यापन की कार्यवाही शुरू कर सरकारी भूमि पर बसे इस तरह के लोगो पर कार्यवाही जल्द सुनिश्चित की जायेगी।इस अवसर पर वार्ड नंबर 18 सभासद मुखर्जी राणा,वार्ड नंबर 15 सभासद आशीष श्रीवास्तव,संदीप देवल सहित सैकड़ो महिलाए व युवा नशे के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात,विभिन्न मांगो को सीएम के समक्ष रखा,सीएम ने शिक्षको को समस्याओं को सुन प्राथमिकता के साथ समाधान का दिया आश्वाशन
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles