नगर पालिका टनकपुर में तीन दिवसीय स्वतः ऋण मेले का हुआ आयोजन,नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत टनकपुर नगर पालिका सभागार में तीन दिवसीय स्वत ऋण मेले का टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने शुभारम्भ किया। जिसमें नगर पालिका क्षेत्र के लोगो को स्वरोजगार हेतु 2 लाख व 10 हजार
के ऋण बैंकों के माध्यम से दिए जाने की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार कि ईओ राहुल कुमार सिंह द्वारा ऋण मेले में आये लोगो को दी गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

इस अवसर पर लगभग 40 लोगो ने ऋण हेतु इस कैम्प का लाभ उठा ऋण योजना की जानकारी ली साथ ही ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन किया।वही मीडिया से रूबरू होते हुए नगर पालिका टनकपुर के अधिशाषी अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि नगर पालिका टनकपुर में शहरी लोगो को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु तीन दिवसीय स्वतः ऋण मेले का आयोजन किया गया है।इस ऋण मेले के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है कि सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के लोगो को आत्मनिर्भर करने हेतु बैंकों के माध्यम से स्वतः ऋण मेले के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा है। नगर पालिका टनकपुर में तीन दिन तक चलने वाले ऋण मेले का लाभ उठा स्थानीय लोग स्वरोजगार से जुडने का काम करे।इस ऋण मेले में दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 2 लाख व प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत 10 हजार का लोन बैंकों के माध्यम से नगरीय क्षेत्र के लोगो को स्वरोजगार हेतु दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

वही ऋण मेले के शुभारम्भ के दौरान सभासद योगेश पांडे,सौरभ गुप्ता,वरिष्ठ लिपिक बसंत चंद,विनोद बिष्ट,कैलास पटवाल,हसीब अहमद आदि दर्जनो स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *