खटीमा: केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वतंत्रता दिवस का भव्य हुआ आयोजन,छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा शमा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – केआईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं आशीर्वाद के साथ की गई, जिसमें शीतल, जयंती, अर्चना और दीपा ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने खटीमा के एम.जे. मार्केट से तहसील तक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई, जिसके बाद तहसील परिसर में ध्वजारोहण किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 400 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी विभागों के विद्यार्थियों जिसमें होटल मैनेजमेंट, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट, आई टी और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी शामिल रहे। कॉलेज के प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा:नेपाल प्रशासन के उत्पीड़न के खिलाफ टैक्सी यूनियन ने बनबसा बैराज पर वाहनों का आवागमन बंद कर नेपाल प्रशासन के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन,एसडीएम के आश्वासन के उपरांत अंतराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन किया सुचारू

कार्यक्रम का संचालन (एंकरिंग) कुमुद गुप्ता, रिया दुबे, तनुजा मेहरा और नितिन ने किया। इस दौरान मधु, छायांक, खुशी, गोपाल और दीपांश ने देश के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। प्रबंधन निदेशक ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता का सही अर्थ समझाते हुए प्रेरणादायी संदेश दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देशभक्ति नृत्य में रिमझिम, मिलन, कशिश, पहाड़ी नृत्य में अंजली, नैंसी, नेहा, अलका, अनिता, रितिका, जिया, पंजाबी नृत्य में गुरीन, भावना, खुशी भट्ट, संध्या, रमनदीप, फनी डांस में दीपक, गुरजोत, आयुष, जुनैद, लोकेश, अमन, कमल, अर्जुन, और मैशअप में सीमा, सोनिका, सुनीता, दिव्या ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा शीतल ने अपनी मधुर आवाज में देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम कॉलेज ने चलाया “1 तिरंगा 1 पौधा” मिशन, केआईटीएम के छात्र छात्राओं ने मुफ्त वितरित किए बीजयुक्त तिरंगे,देश भक्ति के साथ पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के मेधावी छात्रों को पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रिया दुबे को 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय टॉप करने पर गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया और भारत की आजादी के महोत्सव को मनाने की उपयोगिता भी बताई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण,सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में निदेशक ज्योति बिष्ट, एच आर किरन शर्मा, प्रभात सिंह राणा, बिट्टू राणा , इंदरनाथ गोस्वामी, राखी गुप्ता, आस्था मिश्रा, मनीषा मेहता, केशव भट्ट, कमल भट्ट, ललिता जोशी, सुनील बुंगला, हेम जोशी, रविन्द्र सिंह, योगेन्द्र बिष्ट, नेहा तरागी, अश्वनी कुशवाहा, दिव्यांशु चौधरी, मनीष कापड़ी, गीता गोस्वामी, प्रीति राणा इत्यादि सभी संकाय सदस्य एवं स्टॉफ मौजूद रहे।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण और नृत्यों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के महत्व को जीवंत कर दिया।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles