भारत विकास परिषद की खटीमा शाखा ने निशुल्क विकलांग निवारण शिविर का किया आयोजन,सीएम की धर्मपत्नी व नानकमत्ता विधायक ने किया शिविर का शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत नगर खटीमा के रामलीला मैदान में भारत विकास परिषद द्वारा सप्तम निशुल्क दिव्यांग निवारण शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांग निवारण शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी व नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर सीमांत क्षेत्र के आसपास के सैकड़ों दिव्यांग जनों ने इस शिविर पर पहुंचकर उसका लाभ उठाया।

मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी व विधायक नानकमत्ता डॉ प्रेम सिंह राणा के द्वारा शिविर में आये दिव्यांग जनो को ट्राई साइकिलों का वितरण किया गया।साथ ही शिविर में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल,वैसाखी,व्हील चीयर,कान की मशीन,नजर के चश्मो का निशुल्क वितरण किया गया।इस अवसर पर दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनवाने के साथ कोविड टीकाकरण भी इस शिविर के माध्यम से किया गया।वही इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित निशुल्क दिव्यांग निवारण शिविर आयोजन पर संस्था की तारीफ की वही सीएम धामी द्वारा भी संस्था को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।जबकि नानकमत्ता विद्गायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने कहा कि विगत कई वर्षों से खटीमा क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए निशुल्क सहायार्थ शिविर का आयोजन कर भारत विकास परिषद बेहतरीन कार्य कर रही है।समाजिक क्षेत्र हो या आपदा का संस्था हमेशा आगे आकर समाज मे बेहतरीन कार्य करती है।जिसके लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

वही संस्था के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने मीडिया को जानकारी दे बताया कि संस्था ने खटीमा के रामलीला में भारत विकास परिषद सागर खटीमा व राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में सप्तम निशुल्क दिव्यांगता निवारण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर के माध्यम से संस्था द्वारा खटीमा के रामलीला मैदान में सुबह 10 से 05बजे तक आयोजित शिविर में 847 लाभार्थियों ने दिव्यांग शिविर का लाभ उठाया।इस शिविर में उत्तराखंड सीमांत क्षेत्र के अलावा पूरनपुर,बरेली के लोगो ने आकर संस्था से दिव्यांगता निवारण हेतु निशुल्क यंत्र प्राप्त किए।इस अवसर पर संस्था ने 70 व्हील चेयर ,112 ट्राई साइकिल,108 कान की मशीन,280नजर के चश्मे, 60बेशाखी,50 ब्लाइंड स्टिक,18 कैलिपर पंजीकरण,कोविड19 वेक्सीनेशन 36,दिव्यांगजन प्रमाण पत्र 38 व अग्रिम रजिस्ट्रेशन 90 किये गए।इसके अतिरिक्त संस्था ने 5 नेत्रहीन व दृष्ट्रीबाधित पात्रो को ट्रेनिंग व शिक्षा हेतु भेजने की संस्तुति की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा शारदा बैराज चौकी पुलिस टीम ने बॉर्डर पर 01 लाख रुपए के इलेक्ट्रिक सामग्री सहित दो महिलाओं को पकड़ा,अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के किया सपुर्द

वही इस अवसर पर भारत विकास परिषद के हरीश जोशी,शाखा अध्यक्ष हरीश शर्मा,नीरज वर्मा,विशाल गोयल,नंदन सिंह खड़ायत मंडी अध्यक्ष ,जगदीश लखेड़ा,मधु शर्मा,स्वाति गोयल, विष्णु शर्मा,अमित सक्सेना,विक्रम गुलाटी,रेनू वर्मा,नीरज कुमार,सोनिया सुनेजा,हरप्रीत गाबा, भुवन उप्रेती, दलजीत खिंडा दलजीत खिंडा आदि मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles