भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा दे सकती हैं कोरोना संक्रमण को दावत,बनबसा बॉर्डर पर मैत्री बस से 18 व अन्य 11 कुल 29 लोग निकले कोरोना संक्रमित,मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- चंपावत जनपद के बनबसा नेपाल बॉर्डर पर नेपाल से आ रहे 29 लोगों के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया है। भारत नेपाल के बीच मैत्री बस सेवा के नाम पर नेपाल से चल रही बसों में सवार 18 लोग जहां बॉर्डर में जांच उपरांत संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इसके अलावा बनबसा बॉर्डर पर ही अन्य आवागमन करने वाले 11अन्य लोग कोरोना संक्रमित निकलने से स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर आ गया है।

हम आपको बता दें कि भारत नेपाल मैत्री बस सेवा के नाम पर 6 से 7 बसें रोजाना नेपाल से दिल्ली सहित अन्य स्थानों को जाती हैं। कोरोना के बाद लम्बे समय के बाद बॉर्डर ओपन होने के चलते हैं अब इन बसों का आवागमन रोजाना हो रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। एक साथ 29 नेपाली यात्रियों के बनबसा बॉर्डर पर कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना संक्रमण की संभावनाएं बढ़ गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने मैत्री बसों में यात्रियों के संक्रमण के बाद उन्हें वापस नेपाल लौटा दिया गया हैं।साथ ही बॉर्डर पर सघनता के साथ आवागमन करने वालों के कोरोना जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा
यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

एक तरफ जहां देश मे ओमिक्रोन वेरिएंट के फैसले का डर बना हुआ है।वही करीब एक माह पहले पूरी तरह यातायात के लिए खुले बनबसा बॉर्डर से आवाजाही के चलते अब कोरोना संक्रमण के भारत मे फिर से दस्तक देने व नए वेरिएंट के नेपाल के रास्ते फैसले का खतरा बढ़ गया है।वही इस सबके बीच भारत नेपाल मैत्री बस सेवा के नाम पर काठमांडू सहित महेंद्र नगर से 6 से 7 बसे बनबसा बॉर्डर से भारत के विभिन्न स्थानों पर शुरू होने से ओमिक्रोन वेरिएंट के फैलने की संभावना बढ़ गई है।नेपाल की बसों से एक साथ 18सहित कुल 29 लोगो के कोरोना संक्रमित निकलने से खतरे की घण्टी बज चुकी है।जिस पर अब स्वास्थ्य महकमे व शाशन प्रशासन को संजीदा होने की आवश्यकता है।फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉ दानिश अपनी टीम के साथ बॉर्डर पर सुबह से लेकर रात 10 बजे तक नेपाल से आने वाले हर शख्स की कोरोना जांच को कर भारत मे संक्रमण फैलने की सम्भावनाओ को रोकने का प्रयास कर रहे है।लेकिन इस सब के बावजूद मैत्री बसें संक्रमण फैलने की बड़ी वजह बन सकती है।जिस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles