बनबसा(उत्तराखंड) – चंपावत जिले की भारत नेपाल सीमा के बनबसा कस्टम कार्यालय में जिलाधिकारी चंपावत नरेंद्र भंडारी व भारत सरकार के नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र के विकास आयुक्त विपिन मेनन ने भारत नेपाल कस्टम अधिकारियों व सीमांत व्यापारियों के साथ बैठक कर चंपावत बॉर्डर पर आयात निर्यात की संभावनाओं को तलाशा।इस अवसर पर जिला प्रशासन व भारत सरकार के अधिकारी व एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के अधिकारियों के द्वारा बनबसा बॉर्डर से भविष्य में निर्यात की संभावनाओं को बैठक के माध्यम से जाना गया।
इस अवसर पर नेपाल कस्टम के अधिकारी व टनकपुर तहसील क्षेत्र के व्यापारियों से जाना गया की बनबसा बॉर्डर से किन किन वस्तुओ के आयात निर्यात की अधिक व बेहतर संभावनाएं है।आयात निर्यात को लेकर व्यापारिक समस्याएं क्या है,नेपाल सरकार द्वारा सीमांत आयात निर्यात को लेकर वर्तमान में क्या व्यवस्थाएं व नियम है।इन सभी महत्वपूर्ण विषय को इस बैठक के माध्यम से अधिकारियों ने समझा।फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के उप निदेशक वैभव वाधवन तथा सहायक निदेशक सुनीता शर्मा ने टनकपुर तहसील क्षेत्र के व्यवसाई व उधमियों व भारत नेपाल कस्टम अधिकारियों के साथ भारत नेपाल की बनबसा सीमा से आयात निर्यात वस्तुओ व व्यापारिक समस्याओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने भी सीमांत व्यापारियों की आयात निर्यात को लेकर समस्याओं को सुना। साथ ही व्यापारियों के द्वारा बॉर्डर पर मनी एक्सचेंज काउंटर व मोबाइल कनेक्टिविटी सहित कई समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने चंपावत को आदर्श जिला बनाने व मुख्यमंत्री के निर्देश पर व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रशासन द्वारा कवायद किए जाने की बात कहते हुए व्यापारिक समस्याओं के समाधान हेतु महीने में दो दिन उद्योग विभाग द्वारा शुक्रवार को टनकपुर तहसील व बुधवार को बनबसा पटवारी चौकी में कैंप लगाए जाने की बात कही।इससे साथ ही डीएम भंडारी ने कहा की भविष्य में बनबसा बॉर्डर पर सुखा बंदरगाह व फॉर लेन सड़क बनना है।विभिन्न अव स्थापना के विकास कार्य होने है।इसलिए भविष्य में व्यापारिक गतिविधि बड़ने की संभावनाओं को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक बनबसा कस्टम कार्यालय में की गई है।
वही नोएडा विकास आर्थिक क्षेत्र विकास आयुक्त विपिन मेनन ने कहा की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में उत्पादित वस्तुओ व सामग्री को नेपाल निर्यात की संभावनाओं को तलाशने व बनबसा नेपाल सीमा पर निर्यात की मूल भूत सुविधाओ को किस तरह विकसित किया जाए इसका अध्यन्न करना है।भविष्य में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से सर्वे करा निर्यात की बेहतर संभावनाओं को तलाशना है।बैठक में फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के उप निदेशक वैभव वाधवन तथा सहायक निदेशक सुनीता शर्मा,उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया,कस्टम अधीक्षक बनबसा सुधाकर तिवारी,एजीएम उद्योग विभाग सोमनाथ गर्ग,व्यापार मंडल अध्यक्ष बनबसा परमजीत सिंह,वरिष्ट व्यवसाई रोहताश अग्रवाल,सहित
बनबसा टनकपुर के दर्जनों व्यवसाई व उद्यमी मौजूद रहे।