इंडियन आइडल विनर पवन दीप राजन ने सीएम के पक्ष में चंपावत उपचुनाव में टनकपुर गांधी मैदान में दी शानदार प्रस्तुति,देखे टनकपुर की आवाम को झुमाने वाले पवन दीप की संगीतमय प्रस्तुति

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
पवन दीप राजन की शानदार प्रस्तुति

टनकपुर (उत्तराखंड) – इंडियन आईडल रियलिटी शो के विजेता चंपावत के लाल पवनदीप राजन ने बीती देर शाम टनकपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री के समर्थन में संगीतमय प्रस्तुति दी। टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी व पवनदीप राजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisement

वही पवन दीप राजन ने अपनी शानदार प्रस्तुति के दम पर टनकपुर वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पवनदीप ने मंच पर आते ही सबसे पहले प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ गाना गाया। जिस पर सैकड़ों की संख्या में पवन दीप को सुनने आए टनकपुर क्षेत्र के लोग झूम उठे। वही उसके बाद तो पवन दीप ने एक के बाद एक फिल्मी गीतों पर कार्यक्रम में शानदार शमा बांध दिया। हम आपको बता दें कि चंपावत उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में जहां लगातार प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विधायक पूर्व विधायक भाजपा संगठन के लोग चम्पावत विधानसभा में घूम कर पसीना बहा रहे हैं। वही देश के स्टार गायक बन चुके पवनदीप राजन ने भी सीएम धामी के पक्ष में आम जनता को लुभाने के लिए मुंबई से टनकपुर पहुंचकर शानदार प्रस्तुति दी।साथ ही मुख्यमंत्री धामी के समर्थन की आम जन से अपील की।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी ने उप चुनाव में चम्पावत विधानसभा की जनता से मिल रहे अपार स्नेह हेतु चम्पावत की आवाम का आभार जताया।साथ ही सीएम धामी के द्वारा चम्पावत का बेहतरीन विकास किए जाने का भी वादा किया।जबकि सीएम के लिए चम्पावत विधानसभा सीट छोड़ने वाले निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी का आभार जताया की उन्होंने उनके निवेदन को स्वीकार कर चंपावत को उपचुनाव के लिए चुना।उन्होंने कहा की उन्होंने चम्पावत के विकास की स्वार्थ सिद्धि हेतु सीएम को चम्पावत में आमंत्रित किया है।इसलिए वह चम्पावत विधानसभा की आवाम से अपील करते है की आने वाले 31तारीख को चम्पावत विधानसभा की जनता सीएम धामी को भारी बहुमत से जिताने का कार्य करेगी।ताकि चंपावत के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

कार्यक्रम में टनकपुर नगर पालिका चेयरमैन विपिन वर्मा,बीजेपी जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक,पूर्व चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह रावत,हरीश भट्ट,हेमा जोशी, दीप्ति रावत,विद्या जुगरिया,रुचि धस्माना,कलावती कापड़ी,हरीश हैसियत,सौरभ गुप्ता,विरेंद्र पूरी,अमजद हुसैन,गिरीश भट्ट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *