अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी वरिन्दर महरोक ने खटीमा विधायक पुष्कर धामी के सीएम बनने पर खेल के क्षेत्र में बेहतरी की जताई उम्मीद

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा निवासी अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाङी वरिन्दर सिंह महरोक ने पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने पर खटीमा क्षेत्र के खिलाङियो में बेहतरी की उम्मीद जताई है।महरोक ने कहा कि धामी युवा है व प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में बेहतर खेल नीति को उत्तराखण्ड में लाघु करेंगे।

Advertisement
Advertisement

क्योंकि स्वंयम उनकी विधानसभा खटीमा के खिलाङियो ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। मगर लम्बे समय से प्रदेश के होनहार व प्रतिभावान खिलाङियो को सम्मान नही मिल पाया है। अब धामी के मुख्यमंत्री बनने से नई उम्मीद जागी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा युवा मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाङियो की पीड़ा को उनके समक्ष रखा जाएगा।ताकि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार से उचित सम्मान मिल सके। इसके अलावा महरोक ने मुख्यमंत्री से समय लेकर खटीमा मे जल्द खेल महाकुंभ कराए जाने की भी बात कही। जिसमे विजेता खिलाङियो को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सम्मानित कराया जायेगा।इस आयोजन की रूपरेखा केतु वह अपरखेल निदेशक सुरेश चन्द्र पांडेय के साथ मिलकर जल्द आगामी कार्यक्रम बनाएंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *