अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी वरिन्दर महरोक ने खटीमा विधायक पुष्कर धामी के सीएम बनने पर खेल के क्षेत्र में बेहतरी की जताई उम्मीद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा निवासी अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाङी वरिन्दर सिंह महरोक ने पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने पर खटीमा क्षेत्र के खिलाङियो में बेहतरी की उम्मीद जताई है।महरोक ने कहा कि धामी युवा है व प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में बेहतर खेल नीति को उत्तराखण्ड में लाघु करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, राज्य में कृषि से सम्बधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष सहयोग का कृषि मंत्री से किया अनुरोध

क्योंकि स्वंयम उनकी विधानसभा खटीमा के खिलाङियो ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। मगर लम्बे समय से प्रदेश के होनहार व प्रतिभावान खिलाङियो को सम्मान नही मिल पाया है। अब धामी के मुख्यमंत्री बनने से नई उम्मीद जागी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा युवा मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाङियो की पीड़ा को उनके समक्ष रखा जाएगा।ताकि प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार से उचित सम्मान मिल सके। इसके अलावा महरोक ने मुख्यमंत्री से समय लेकर खटीमा मे जल्द खेल महाकुंभ कराए जाने की भी बात कही। जिसमे विजेता खिलाङियो को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सम्मानित कराया जायेगा।इस आयोजन की रूपरेखा केतु वह अपरखेल निदेशक सुरेश चन्द्र पांडेय के साथ मिलकर जल्द आगामी कार्यक्रम बनाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे जत्थे को सीएम के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, सीएम स्थानीय प्रतिनिधि दीपक रजवार व टीआरसी प्रबंधन मनोज कुमार सहित पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी ने हरी झंडी दिखा किया अगले पड़ाव हेतु रवाना,राज्य सरकार व केएमवीएन के आतिथ्य से अविभूत नजर आए मानसरोवर यात्री
यह भी पढ़ें 👉  कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दूसरा जत्था पहुंचा टनकपुर, फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत,यात्रियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार का जताया आभार,पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मानसरोवर यात्रियों में शामिल
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles